तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी! 20 अक्टूबर से चलेगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन, जानिए किराया

IRCTC अब तीर्थ यात्रियों के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन (Astha Circuit Special Train) चलाने जा रहा है. ये आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन आगामी 20 अक्टूबर को राजगीर से चलेगी और तिरुपति बालाजी, मदुरई,रामेश्वरम, कन्याकुमारी आदि दर्जनों धार्मिक स्थलों का दर्शन कराते हुए 02 नवंबर 2021 को वापस लौटेगी.

Advertisement
Indian Railways Astha Special Train News Latest Updates Indian Railways Astha Special Train News Latest Updates

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • 20 अक्टूबर से चलेगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन
  • धार्मिक स्थलों का दर्शन करा कर 02 नवंबर को लौटेगी

IRCTC’s Aastha Circuit Special Tourist Train: कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उन तमाम ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू कर दिया है, कोविड महामारी के चलते बंद कर दिया गया था. वहीं, दूसरी तरफ आईआरसीटीसी (IRCTC) भी अब तीर्थ यात्रियों के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन (Astha Circuit Special Train) चलाने जा रहा है. ये आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन आगामी 20 अक्टूबर को राजगीर से चलेगी और तिरुपति बालाजी, मदुरई,रामेश्वरम, कन्याकुमारी आदि दर्जनों धार्मिक स्थलों का दर्शन कराते हुए 02 नवंबर 2021 को वापस लौटेगी.

Advertisement

कोरोना त्रासदी की वजह से देश मे पर्यटन व्यवसाय भी काफी प्रभावित हुआ है. लेकिन अब जब कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक सुस्त पड़ चुकी है तो ऐसे में तीर्थ यात्रियों की मांग पर आईआरसीटीसी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन (IRCTC’s Aastha Circuit Special Train) एक बार फिर चलने जा रही है.

जानिए.....आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन का रूट
यह ट्रेन राजगीर से खुलकर नालंदा, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर दिलदारनगर और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए तिरुपति पहुंचेगी. तीर्थ यात्रियों को बालाजी के दर्शन कराने के बाद यह ट्रेन मदुरई पहुंचेगी. जहां तीर्थ यात्री मीनाक्षी मंदिर का दर्शन करेंगे. मदुरई से यह ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी. रामेश्वरम में तीर्थ यात्री रामनाथ स्वामी मंदिर का दर्शन करेंगे. रामेश्वरम के बाद यह ट्रेन कन्याकुमारी पहुंचेगी, जहां तीर्थ यात्री कन्याकुमारी टेंपल और विवेकानंद रॉक को देख सकेंगे. 

Advertisement

इसके बाद यह ट्रेन त्रिवेंद्रम पहुंचेगी जहां पद्मनाभस्वामी मंदिर का दर्शन होगा. इसके बाद वाराणसी में तीर्थयात्री काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन कर सकेंगे. तीर्थ यात्रियों को विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कराते हुए यह ट्रेन 13 दिन 14 रात के बाद 02 नवंबर 2021 को वापस राजगीर पहुंचेगी.

तीर्थ यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
15 कोच वाली इस  ट्रेन में सवार तीर्थ यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास की व्यवस्था होगी. साथ ही शाकाहारी भोजन मिलेगा. तीर्थ यात्रियों को घूमने के लिए बस और ठरहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था होगी. यह सभी इंतजाम IRCTC  की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगे. ट्रेन में सुरक्षा और कोविड से बचाव के भी इंतजाम रहेंगे. हर कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड और टूर एस्कॉर्ट होगा. साथ ही मास्क, फेस शील्ड और सैनिटाइजर भी उपलब्ध होगा.

कितना होगा किराया और कैसे कराएं टिकट बुकिंग?
इस आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन का किराया प्रति यात्री ₹900 प्रतिदिन तय किया गया है. ये पूरी यात्रा 13 रात 14 दिन की होगी. जिसका कुल किराया 13230 रुपये होगी. इस ट्रेन में सफर के लिए टिकट बुकिंग (Ticket Booking) के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर  जाना होगा. इसकी डिटेल्ड जानकारी के लिए आईआरसीटीसी ने मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. यात्री 9771440052/56/58 पर कॉल कर सकते हैं.

Advertisement

इस संदर्भ में आईआरसीटीसी के डीडीयू जंक्शन के एरिया मैनेजर अमित प्रकाश ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की तरफ से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए काफी डिमांड आ रही थी. जिसको देखते हुए इस ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित किया गया है. वहीं. IRCTC पटना के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस ट्रेन में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन में डॉक्टर्स की व्यवस्था भी होगी. अगर किसी तीर्थ यात्री को कोई परेशानी हो तो उनको तत्काल इलाज की सुविधा मिल सके.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement