Assam Flood: ट्रेन में फंस गए हजार से ज्यादा यात्री, रेलटेल ने वाईफाई के जरिए की मदद

Assam Flood: गुवाहाटी एक्सप्रेस और गुवाहाटी-सिल्चर एक्सप्रेस ट्रेनों में हजार से ज्यादा यात्री फंस गए. इन लोगों को रेलवे के रेलटेल वाईफाई ने मदद मुहैया करवाई. इलाके में मोबाइल नेटवर्क खत्म हो जाने की वजह से ट्रेन में सवार लोगों ने रेलटेल वाईफाई की मदद से अपने परिवारों से संपर्क साधा.

Advertisement
Indian Railways: प्रतीकात्मक तस्वीर Indian Railways: प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • असम में बाढ़ से लाखों प्रभावित
  • वाईफाई के जरिए परिवारों से साधा संपर्क

Indian railways: भारी बारिश के चलते असम इन दिनों भीषण बाढ़ की स्थिति से गुजर रहा है. अब तक लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं. इस बीच, गुवाहाटी एक्सप्रेस और गुवाहाटी-सिल्चर एक्सप्रेस ट्रेनों में हजार से ज्यादा यात्री असम बाढ़ के बीच फंस गए. इन लोगों को रेलवे के रेलटेल वाईफाई ने मदद मुहैया करवाई. इलाके में मोबाइल नेटवर्क खत्म हो जाने की वजह से ट्रेन में सवार लोगों ने रेलटेल वाईफाई की मदद से अपने परिवारों से संपर्क साधा.

Advertisement

रेलटेल ने पिछले सप्ताह असम में लुमडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड पर फंसी दो ट्रेनों के यात्रियों को स्टेशन वाई-फाई का उपयोग करके बातचीत करने की सुविधा दी थी. भारी बारिश के चलते सभी ऑपरेटर्स की मोबाइल सर्विसेज पूरी तरह से ठप हो गई थीं. बता दें कि प्रभावित क्षेत्र पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है.

इस स्पेशल सर्विस का इस्तेमाल करके यात्रियों ने अपने परिवारों से बातचीत की. खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण लुमडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड के कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन और जलभराव हुआ है. इसके चलते इस पहाड़ी इलाके में रेलवे ट्रैक, पुलों, सड़क और संचार नेटवर्क को नुकसान पहुंचा है.

NFR जोन ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रभावित खंड पर अपनी पूरी मशीनरी को तैयार कर लिया था. हालांकि, अचानक आई बाढ़ में दो ट्रेनें फंस गईं, जिनमें से प्रत्येक में लगभग 1,400 यात्री थे. एक ट्रेन संख्या 15616 सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जो डितोचेरा स्टेशन पर थी और दूसरी असम के दीमा हसाओ जिले के न्यू हाफलोंग स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15615 गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement