गुड न्यूज! दशहरा-दिवाली पर पाटलिपुत्र और छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम शेड्यूल

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही फेस्टिवल सीजन का आगाज हो चुका है. आने वाले दिनों में दशहरा-दिवाली और छठ पूजा में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है, जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Advertisement
Indian Railway Indian Railway

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

पर्व-त्योहार के मौके पर लाखों लोग अपने घर जाते हैं. इस मौके पर ट्रेन टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में कई लोगों को टिकट नहीं मिलता तो कई लोगों की टिकट वेटिंग ही रह जाती है. रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही फेस्टिवल सीजन का आगाज हो चुका है. दशहरा दिवाली और छठ पूजा में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है, जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए पाटलिपुत्र से छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Advertisement

छपरा जाने वाले लोगों को नहीं होगी परेशानी
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए पाटलिपुत्र और छपरा के बीच दिनांक 09.10.2024 से 31.12.2024 तक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05297/05298 का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 15507/08 पाटलिपुत्र-दरभंगा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस के रैक द्वारा किया जाएगा.

यहां देखिए टाइम शेड्यूल:
गाड़ी सं. 05297 पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल 09.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 08.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 05298 छपरा-पाटलिपुत्र स्पेशल 09.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन छपरा से 15.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 17.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल दीघाब्रिज हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डेनगंज एवं छपरा कचहरी स्टेशनों पर रुकेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement