रोजगार के सिलसिले में बड़ी संख्या में लोग दूसरे महानगरों में रहकर नौकरी करते हैं. त्योहारों के वक्त ये सभी अपने घर जरूर वापस आते हैं. होली का त्योहार भी एकदम नजदीक है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों के माध्यम से अपने घर का रूख कर रहे हैं. हालांकि, ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल साबित हो रहा है. होली की भीड़ के चलते दिल्ली-मुंबई और गुजरात की तरफ से उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों की सभी सीटें फुल हो गई है.
ट्रेनों में है लंबी वेटिंग लिस्ट
दिल्ली-मुंबई और गुजरात की तरफ से उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों के स्लीपर और एसी क्लास में लंबी-लंबी वेटिंग है. टिकट का कंफर्म हो पाना नामुमकिन सा दिखाई दे रहा है. 06 मार्च की तारीख की सीट उपलब्धता की बात करें तो नई दिल्ली से पटना की तरफ जाने वाली 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 150 वेटिंग है.
वही 12818 झारखंड एक्सप्रेस में 303, 12368 विक्रमशिला में 345, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस में रिग्रेट और 12816 नंदनकानन एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में वेटिंग 268 है. इसी तरह मुंबई से यूपी बिहार की तरफ आने वाली 13022 कोलकाता मुंबई मेल में स्लीपर क्लास में 150 वेटिंग है. जबकि 12141 लोकमान्य तिलक राजेंद्र नगर और एक 3202 लोकमान्य तिलक राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग लिस्ट 100 से ऊपर है.
तत्काल टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल
हालांकि भारतीय रेलवे ने अलग-अलग रूट पर होली स्पेशल ट्रेन अभी चला रखी है. लेकिन स्पेशल कैटेगरी होने के चलते इनमें किराया भी ज्यादा अदा करना पड़ रहा है. वहीं, इन ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट मिलना इतना आसान नहीं है. होली बिल्कुल ही नजदीक आ चुकी है और टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है तो ऐसे में अब तत्काल कोटे का ही एकमात्र सहारा बचा है.
तत्काल टिकट भी मिलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. बहुत से ऐसे यात्री हैं जो काउंटर पर जाकर के तत्काल टिकट निकालने की कोशिश कर रहे हैं. तत्काल टिकट की भी डिमांड इतनी बढ़ गई है कि बुकिंग खुलते ही महज 1 से 2 मिनट में तत्काल की सीटें भी फुल हो जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करना भी काफी मुश्किल हो रहा है. यात्रियों का कहना है कि तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान सर्वर काफी स्लो हो जा रहा है और जब तक वह बुकिंग प्रोसेस कर रहे हैं तब तक सभी सीटें फुल हो जा रही हैं.
उदय गुप्ता