Indian Railways: स्टेशनों पर सफाई को लेकर रेलवे सतर्क, शुरू किया जागरुकता कार्यक्रम

Indian Railway: भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशन परिसर की साफ सफाई के प्रति विशेष ध्यान रखता है. रेल कर्मियों से लेकर पैसेंजर्स तक को इसको लेकर जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैंं. इसी कड़ी में रेलवे 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े आयोजन कर रहा है.

Advertisement
Indian Railway News Indian Railway News

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

Indian Railway News: भारतीय रेलवे अपनी कार्यशैली में लगातार बदलाव ला रहा है. यात्रियों को हाइटेक सुविधाएं दी जा रही है. नए-नए एग्जीक्यूटिव लाउंज खोले जा रहे हैं. स्टेशनों की साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. इसी कड़ी में स्टेशन परिसर में साफ-सफाई को लेकर भारतीय रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर रहा है. स्वच्छता पखवाड़े के तहत इस महीने 30 सितंबर तक साफ-सफाई को लेकर रेलवे जागरूकता से संबंधित अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.

Advertisement

राजेश कुमार पांडेय (डीआरएम डीडीयू रेल मंडल) के मुताबिक भारतीय रेलवे स्वच्छ भारत मिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. 30 तारीख तक चलने वाले इस पखवाड़े मे रेल परिसर, ऑफिसेज, स्वच्छ रेल, स्वच्छ स्टेशन स्वच्छ रेल गाड़ी समेत रेलवे के सभी कार्यालयों की स्वच्छता के लिए अलग-अलग इवेंट आयोजित किए जाने हैं. इस दौरान पैंट्री कार में बनने वाले खाने का भी निरीक्षण किया जाना है. वहीं, रेलवे कर्मियों को आगे भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक करने का प्रयास किए जाएंगे.

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान होने वाले कार्यक्रम
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान दिनांक 16 सितम्बर को स्वच्छ जागरूकता दिवस, दिनांक 17 एवं 18 सितम्बर को स्वच्छ संवाद दिवस, 19 एवं 20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन दिवस, 21 एवं 22 सितम्बर को स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस, 23 एवं 24 सितम्बर को स्वच्छ परिसर दिवस, 25 एवं 26 सितंबर को स्वच्छ आहार दिवस,  27-28 सितम्बर को स्वच्छ नीर दिवस, 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन दिवस,  30 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस  एवं स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी.

Advertisement

>16 सितम्बर को ‘स्वच्छ जागरूकता दिवस‘ के अवसर पर रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलायी जायेगी. इसके साथ ही रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों के मध्य उनके आस-पास बेहतर स्वच्छ वातारण बनाने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाला जाएगा.

>17  और 18 सितम्बर को स्वच्छ संवाद दिवस के अवसर पर एनजीओ, स्काउट एंड गाईड को शामिल कर रेलवे कॉलोनी एवं अन्य रेल परिसरों में साफ-सफाई से संबंधित सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता एवं परिसरों में सफाई को निरंतर बनाये रखने आदि विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों से स्वच्छता से संबंधित फीडबैक लिया जाएगा.

> 19 और  20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन दिवस के अवसर पर सभी स्टेशनों पर  विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा. 19 सितम्बर को सभी ए-1 एवं ए श्रेणी के स्टेशनों पर तथा 20 सितम्बर को शेष सभी स्टेशनों पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत सभी स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त डस्टबिन उपलब्ध कराई जाएगी.

>21 और  22 सितम्बर को स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस के अवसर पर ट्रेनों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा साफ-सफाई की जांच की जाएगी.जांच के दौरान बेडरॉल की स्वच्छता की गुणवत्ता की जांच की जाएगी.

> 23 और  24 सितम्बर को स्वच्छ परिसर दिवस के अवसर पर 23 सितंबर को कार्यस्थल, कार्यालय, अस्पताल, स्कूल, कोचिंग डिपो में साफ-सफाई की गुणवत्ता में वृद्धि, स्टेशन परिसर में आवश्यक यात्री सुविधा की उपलब्धता की जांच तथा अनधिकृत अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जाएगा तथा सभी नालों की सफाई की जाएगी जबकि 24 सितम्बर को आवासीय स्थल, रेलवे कॉलोनी, रिटायरिंग/वेटिंग रूम, रनिंग रूम, रेस्ट हाउस में सफाई अभियान चलाया जाएगा.

Advertisement

>स्वच्छ आहार दिवस के अवसर पर 25 सितम्बर को टेªनों एवं स्टेशन परिसर में  मोबाईल कैटरिंग यूनिट, फुड स्टॉल, रेस्टोंरेंट तथा अन्य कैटरिंग सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की जाएगी एवं उनके गुणवत्ता में और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे जबकि 26 सितम्बर को सभी पैंट्रीकार में साफ-सफाई की जायेगी.इसके साथ ही यात्रियों से खान-पान की गुणवत्ता की जांच की जाएगी.

>स्वच्छ नीर दिवस के अवसर पर 27 सितम्बर को ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में पानी की पर्याप्त उपलब्धता तथा जल स्रोतों - नलों, वाटर वेंडिग मशीन, वाटर कुलर एवं वाटरबूथ आदि की जांच की जायेगी जबकि 28 सितम्बर को कार्यालय, अस्पताल, स्कूल, रेलवे कॉलोनी में जल स्रोतों की जांच की जाएगी.इसके साथ पेयजल की गुणवत्ता की नमूना जांच भी की  जाएगी.

> 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन दिवस के अवसर पर सभी स्टेशनों, कोचिंग डिपो एवं ट्रेनों में शौचालय की सघन साफ-सफाई की जाएगी.

> 30 सितम्बर को स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस के अवसर पर रेलकर्मियों के बीच साफ-सफाई के प्रति स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement