अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कामेंग सेक्टर (Kameng Sector) के ऊंचाई वाले हिस्से में हिमस्खलन में दबे भारतीय सेना के 7 जवान शहीद हो गए. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि शहीद 7 जवानों के शव हिमस्खलन वाली जगह से निकाले गए हैं. बता दें कि सैन्यकर्मी एक गश्ती दल में शामिल थे, वे रविवार को आए हिमस्खलन में फंस गए थे.सूत्रों के मुताबिक शहीद हुए 7 जवान 19-जम्मू और कश्मीर राइफल्स के थे.
PM मोदी ने जताया दुख
PM नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन में भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने से दुखी हूं. हम अपने देश के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने व्यक्त की संवेदना
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया कि अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आए भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने से गहरा दुख हुआ. इन वीर जवानों ने देश की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई. मैं उनके साहस और सेवा को सलाम करता हूं. उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
राहुल गांधी ने प्रकट की शोक संवेदना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवानों के शहीद होने के बाद अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन में फंसने से 7 जवानों के शहीद हो गए, यह जानकर दुख हुआ. जवानों के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
ममता बनर्जी ने जताया दुख
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश में आए बर्फीले तूफान में ड्यूटी के दौरान हमारे 7 बहादुर जवान शहीद हो गए. यह जानकर गहरा दुख हुआ. हमारे जवान हमारी सुरक्षा के लिए निस्वार्थ भाव से प्रयास कर रहे हैं. जवानों को मेरा सलाम. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
पुलिस की मदद से निकाले गए शव
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हिमस्खलन में फंसे जवानों के शव को भारतीय सेना ने स्थानीय पुलिस की मदद से निकाल लिया है. बता दें कि बीते रविवार को सेना के जवान तवांग सेक्टर में यांग्त्से के पास चुमे ग्यातर इलाके में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान हिमस्खलन हुआ था. बचाव कार्यों में मदद करने के लिए विशेष टीमों को एयरलिफ्ट किया गया था.
तवांग और पश्चिम कामेंग में खराब है मौसम
तवांग और पश्चिम कामेंग जिले समेत अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम और भारी बर्फबारी हो रही है. बता दें कि चुमे ग्यातर क्षेत्र तवांग के जिला मुख्यालय से करीब 100 किमी दूर है.
हिमाचल प्रदेश में भी हो रही बर्फबारी
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण कई जगहों पर हिमस्खलन की भी खबरे हैं. राज्य के चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 731 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. सड़कों पर पड़ी बर्फ से जहां-तहां गाड़ियां फंस गई हैं. हिमस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने गए पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. हिमस्खलन के कारण कई जगहों पर जन जीवन भी प्रभावित हुआ है.
aajtak.in