DRDO ने सैनिकों के लिए तैयार किया हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

डीआरडीओ ने सैनिकों के लिए लाइट वेट बुलेट प्रूफ जैकेट (BPJ) तैयार किया है. इस बुलेट प्रूफ जैकेट का वजन 9 किलोग्राम है और इसे भारतीय सेना की गुणात्मक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

Advertisement
DRDO की ओर से तैयार किया गया हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट DRDO की ओर से तैयार किया गया हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST
  • DMSRDE ने तैयार किया बेहद हल्का जैकेट
  • बुलेट प्रूफ जैकेट का वजन महज 9 किलोग्राम
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को दी बधाई

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के लैब डिफेंस मैटेरियल्स एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिश्मन्ट ने लाइट वेट बुलेट प्रूफ जैकेट (BPJ) तैयार किया है. इस बुलेट प्रूफ जैकेट का वजन 9 किलोग्राम है और इसे भारतीय सेना की गुणात्मक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल (एफएचएपी) जैकेट का परीक्षण टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी (टीबीआरएल), चंडीगढ़ में किया गया और इस दौरान सभी जरुरी बीआईएस मानकों को पूरा किया गया.

Advertisement

इस खास किस्म के हल्के जैकेट को सेना के लिए तैयार किया गया है. सैनिकों की जान बचाने में प्रयुक्त होने वाले जैकेट को आरामदायक बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम की अहम भूमिका होती है. मध्यम आकार के बुलेट प्रुफ जैकेट के वजन को 10.4 किलोग्राम से घटाकर 9 किलोग्राम किया गया है. हल्का बुलेट प्रुफ जैकेट बनाने के उद्देश्य के लिए लैब में बेहद विशिष्ट सामग्री और प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी विकसित की गई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों को अधिक आरामदायक बनाने के लिए हल्के वजन वाले बुलेट प्रुफ जैकेट (BPJ) विकसित करने के लिए DRDO के वैज्ञानिकों और इससे जुड़े लोगों को बधाई दी. डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी ने भी इस जैकेट को तैयार करने के लिए डीएमएसआरडीई टीम को बधाई दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement