One Ocean Summit: 'भारत सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध ...', समिट में बोले PM मोदी

One Ocean Summit: फ्रांस में चल रही वन ओशन समिट (One Ocean Summit) में पीएम मोदी वर्चुअली तौर पर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने हाल ही में तटीय क्षेत्रों से प्लास्टिक और अन्य कचरे को साफ करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चलाया है.

Advertisement
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • '3 लाख युवाओं ने 13 टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया'
  • पीएम बोले- भारत हमेशा से एक समुद्री सभ्यता रही है

One Ocean Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) 'वन ओशन समिट'  (One Ocean Summit) में वर्चुअली शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत में हाल ही में 3 लाख युवाओं ने लगभग 13 टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने हाल ही में तटीय क्षेत्रों से प्लास्टिक और अन्य कचरे को साफ करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चलाया है.

Advertisement

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा से एक समुद्री सभ्यता रही है. हमारे प्राचीन ग्रंथ और साहित्य समुद्री जीवन सहित महासागरों के उपहारों के बारे में बात करते हैं. पीएम मोदी बोले कि आज हमारी सुरक्षा और समृद्धि महासागरों से जुड़ी हुई है. साथ ही भारत की 'इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव' (Indo Pacific Ocean Initiative) का प्रमुख स्तंभ समुद्री संसाधन ही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने अपनी नौसेना को इस साल समुद्र से प्लास्टिक कचरे को साफ करने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं. उन्होंने समिट में कहा कि भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ वैश्विक पहल शुरू करने में फ्रांस के साथ शामिल होने में खुशी होगी.

पीएम मोदी ने कहा कि हम इस साल कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय संधि की उम्मीद करते हैं. साथ ही भारत सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि फ्रांस की ओर से संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक के सहयोग से फ्रांस में 9-11 फरवरी से वन ओशन समिट का आयोजन किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement