'11 करोड़ शौचालय, 4 करोड़ आवास, चार लाख KM सड़क...' PM मोदी ने पेश किया 9 साल का रिपोर्ट कार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि नया संसद भवन नए भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा. प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने पिछले नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं.

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन से संबोधित करते हुए

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह नई संसद का उद्घाटन किया. वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान के बाद सेंगोल को संसद में स्थापित किया गया.दूसरे चरण में संसद में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के संदेश को राज्यसभा के उपसभापति द्वारा पढ़ा गया. इसके बाद लोकसभा स्पीकर और पीएम मोदी ने संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण हैं.

Advertisement

पेश किया रिपोर्ट कार्ड

प्रधानमंत्री ने पिछले 9 साल के दौरान उनकी सरकार द्वारा किए कार्यों का भी जिक्र किया और बताया कि इससे कैसे आम जनता को फायदा हुआ. उन्होंने कहा कि अगर कोई एक्सपर्ट बीते नौ साल का आंकलन करे तो पाएगा कि ये 9 साल भारत में नवनिर्माण के रहे हैं, गरीब कल्याण के रहे हैं. आज हमें संसद की नई इमारत के निर्माण का गर्व है. मुझे नौ साल में गरीबों के चार करोड़ आवास बनने का भी संतोष है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज जब हम इस भव्य इमारत को देखकर अपना सिर ऊंचा कर रहे हैं तो मुझे बीते नौ साल में बने 11 करोड़ शौचालयों का भी संतोष हैं, जिन्होंने महिलाओं की गरिमा की रक्षा की, उनका सिर ऊंचा कर दिया. आज जब हम सुविधाओं की बात कर रहे हैं बीते नौ साल में गांवों को जोड़ने के लिए चार लाख किमी से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया. आज हम ईको फ्रेंडली इमारत को देखकर खुश हैं, हमने पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों का निर्माण किया है. आज जब हम उत्सव मना रहे हैं कि हमने नई संसद भवन का निर्माण किया है तो हमने देश में 30 हजार से ज्यादा नए पंचायत भवन भी बनाए हैं. यानी पंचायत भवन से लेकर संसंद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है. हमारी प्रेरणा एक ही है. देश का विकास, देश के लोगों का विकास.' 

Advertisement

पंचायत भवन से संसद भवन तक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'संसद भवन ने करीब 60,000 श्रमिकों को रोजगार देने का काम किया है, इनके श्रम को समर्पित एक डिजिटल गैलेरी भी बनाई गई है. संसद निर्माण में उनका योगदान भी अमर हो गया है.आज जब हम लोकसभा और राज्यसभा को देखकर उत्सव मना रहे हैं तो मुझे संतोष है कि हमने देश में 30,000 से ज्‍यादा नए पंचायत भवन भी बनाए हैं. पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement