J&K: अवंतीपोरा में भीषण सड़क हादसा, दो गाड़ियों की टक्कर में एक युवक की मौत, 3 घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सोमवार दोपहर एक टाटा वाहन और ऑल्टो कार की टक्कर में 25 वर्षीय युवक रोआफ गुल की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पहले पीएचसी अवंतीपोरा और बाद में एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अशरफ वानी

  • पुलवामा,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. अवंतीपोरा के पास तात्कालिक रूप से एक टाटा वाहन (JK03F-7828) और एक ऑल्टो कार (JK18B-5329) की टक्कर हो गई. यह दुर्घटना करीब 2:50 बजे सोमवार दोपहर उस समय हुई जब दोनों वाहन विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे थे.

इस हादसे में 25 वर्षीय रोआफ गुल, पुत्र गुल मोहम्मद लोन निवासी कुलगाम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) अवंतीपोरा ले जाया गया. वहां प्रारंभिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर स्थित एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, PayPal से हुई पेमेंट, FATF का खुलासा

घायलों में शामिल अब्दुल राशिद शेरगुजरी, पुत्र ग़ुलाम हसन, निवासी बंह देसवर, कुलगाम, शौकत अहमद लोन, पुत्र गुल मोहम्मद, निवासी दर्दगुंड, कुलगाम और एक अज्ञात महिला, जो इनमें से किसी एक वाहन में सफर कर रही थी के रूप में हुई है.

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना की वजह क्या थी तेज रफ्तार, ड्राइविंग में लापरवाही या किसी अन्य कारण से यह टक्कर हुई. यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए सदमे की बात है, बल्कि एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और सावधानी की जरूरत को सामने रखती है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement