कैमरे में कैद हुआ भयानक हादसा… कार ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, फिर हाइवे पर पलटी, पांच की मौत

तमिलनाडु के मदुरै के थिरुमंगलम के पास से सड़क हादसे का एक दिल-दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दोपहिया वाहनों को जबरदस्त टक्कर मारने के बाद पलट गई. कार में सवार परिवार थलवाईपुरम में एक मंदिर के दर्शन से लौट रहा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुआ दिल दहला देने वाला हादसा. सीसीटीवी में कैद हुआ दिल दहला देने वाला हादसा.

aajtak.in

  • मदुरै,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

रफ्तार का रोमांच हमेशा जानलेवा साबित होता है. अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखकर दिल दहल जाता है. मगर, फिर भी लोग हैं कि रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सोचते ही नहीं हैं. ताजा वीडियो तमिलनाडु के मदुरै के थिरुमंगलम के पास से सामने आया है. यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दोपहिया वाहनों को जबरदस्त टक्कर मारने के बाद पलट गई.

Advertisement

इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. इस भयानक हादसे का फुटेज कैमरे में कैद हुआ है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. विलापुरम के कनागवेल अपने परिवार के साथ थलवाईपुरम में एक मंदिर के दर्शन से लौट रहे थे. मणिकंदम फोर-वे लेन पर अपना वाहन चला रहे थे, तभी कार से उनका नियंत्रण खो गया. 

यहां देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में भीषण हादसा, बस और कार की टक्कर, 3 महीने की बच्ची समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

अब वायरल हो रहा है हादसे का सीसीटीवी फुटेज 

इसके बाद कार तेज रफ्तार में हवा में बात करने लगी और एक दोपहिया वाहन से टकरा गई. वाहन फोर-लेन सड़क पर घूम गया और डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरे हिस्से पर पहुंच गया. इसके बाद वहां रेलिंग से टकराने के बाद सर्विस लेन पर पलट गया. 

Advertisement

दुर्घटना के कारण कानागावेल, उनकी पत्नी कृष्णाकुमारी, उनके रिश्तेदार नागजोथी, आठ वर्षीय लड़की और दोपहिया वाहन सवार पंडी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कल्लाकुरिची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इस भीषण हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement