Tamil Nadu: नदी की तेज धार में देखते ही देखते समा गया हाईटेंशन तार से लदा टावर, VIDEO

तमिलनाडु के त्रिची में मेट्टूर नाम का बांध है. हाल ही में इस बांध से काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया. पानी रिलीज किए जाने के बाद कोल्लिडम नदी में भारी मात्रा में पानी आ गया है. इसके कारण हाई टेंशन तार वाले टावर का आधार नीचे की तरफ धंस गया और खतरनाक तरीके से लटक गया.

Advertisement
तमिलनाडु के त्रिची में नदी के तेज बहाव के कारण टावर पानी में समा गया. तमिलनाडु के त्रिची में नदी के तेज बहाव के कारण टावर पानी में समा गया.

प्रमोद माधव

  • त्रिची,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

तमिलनाडु के त्रिची से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में हाईटेंशन तार वाला एक टावर तेज बहाव वाली नदी के अंदर समाता हुआ नजर आ रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस समय यह हादसा हुआ, इस दौरान दो कर्मचारी टावर की मरम्मत में लगे हुए थे. हालांकि, दोनों में से किसी को भी इस दुर्घटना में नुकसान नहीं पहुंचा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के त्रिची में मेट्टूर नाम का बांध है. हाल ही में इस बांध से काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया. पानी रिलीज किए जाने के बाद कोल्लिडम नदी में भारी मात्रा में पानी आ गया है. इसके कारण हाई टेंशन तार वाले टावर का आधार नीचे की तरफ धंस गया और खतरनाक तरीके से लटक गया.

टल गई बड़ी दुर्घटना

बता दें कि एहतियात के तौर पर कोल्लिडम पुल पर यातायात को पहले ही रोक दिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. टावर के झुकने के बाद बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने टावर को बचाने के लिए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. मरम्मत के दौरान अनुबंध पर काम करने वाले एक प्रवासी कर्मचारी को क्रेन की मदद से टावर पर चढ़ाया गया.

बीच में से टूट गई रस्सी

Advertisement

एक और कर्मचारी रस्सी के सहारे टावर की तरफ जा रहा था. जब मजदूर आगे बढ़ रहा था, तभी रस्सी बीच से टूट गई. रस्सी टूटने के बाद कर्मचारी नदी के तेज बहाव में गिर गया और बहने लगा. हालांकि, नदी में गिरने के बाद उसने रस्सी का दूसरा सिरा मजबूती के साथ पकड़ लिया और तेज धार में बहने से बच गया. जिस समय मजदूर नदी में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा था, इस दौरान ही अग्निशमन और बचाव दल ने दूसरी रस्सी का इस्तेमाल करते हुए मौके पर पहुंचकर मजदूर को बचा लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement