90 हिंदुओं के धर्मांतरण मामले में आरोपी शुआट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति की याचिका पर SC में सुनवाई आज

हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण के मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शुआट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आर बी लाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज ही सुनवाई को तैयार हुआ. लाल ने गिरफ्तारी से राहत के लिए SC का रुख किया.  वकील सिद्धार्थ दवे ने मामले में अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग की थी.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

90 हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण के मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शुआट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आर बी लाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज ही सुनवाई को तैयार हुआ. लाल ने गिरफ्तारी से राहत के लिए SC का रुख किया.  वकील सिद्धार्थ दवे ने मामले में अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग की थी.

इससे पहले इलाहाबाद HC ने अग्रिम लाल को जमानत देने से इंकार कर दिया था. हाई कोर्ट का मानना था कि ये समाज के बड़े तबके के हितों से जुड़ा मसला है.  जांच एजेंसी ने धर्मान्तरण के आरोप को साबित करने के लिए सबूत रखे हैं. आरोप बेहद  संजीदा है और कोर्ट इन्हें हल्के में नहीं ले सकता.  इलाहाबाद HC ने आरोपियों में से पादरी की जमानत की मंजूरी दे दी थी.

Advertisement

गौरतलब है कि 90 हिंदुओं का धर्मपरिवर्तन कराने के मामले में पादरी व अन्य के खिलाफ फतेहपुर की कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसमें 36 लोग नामजद हैं, जबकि 20 अज्ञात व्यक्तियों को धोखे से धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी बनाया गया था.

आरोप है कि यूपी के फतेहपुर जिले के देवीगंज चर्च में फ्री शिक्षा, चिकित्सा, नौकरी, नगदी और सुंदर लड़की से शादी कराने का प्रलोभन देकर हिंदू युवक का धर्मांतरण कराया गया. पुलिस ने इस मामले में प्रयागराज के नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (शुआट्स) के वाइस चांसलर आर बी लाल समेत कई के खिलाफ केस दर्ज किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement