'प्रलय आएगी, बाबा ने की थी भविष्यवाणी...', सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह कर रहे सेवादार

हाथरस के सत्संग में भगदड़ की घटना में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बावजूद बाबा नारायण साकार हरि के सेवादार सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं. बाबा के अनुयायी सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं और वे उसे 'भगवान' बता रहे हैं, जिसने पहले ही 'प्रलय की भविष्यवाणी' की थी.

Advertisement
बाबा नारायण साकार हरि बाबा नारायण साकार हरि

श्रेया चटर्जी

  • हाथरस,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

हाथरस के धार्मिक सभा की भगदड़ में 121 लोगों की जान जाने के बाद भी बाबा नारायण साकार हरि के सेवादार सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं. जिस सत्संग का आयोजन हाथरस में किया गया था और जहां भगदड़ मचने से लोगों की मौत हुई उसका आयोजन इसी बाबा ने कराया था, जिसे उसके समर्थक साकार विश्व हरि और भोले बाबा भी कहते हैं.

Advertisement

एक इंस्टाग्राम लाइव में नारायण साकार हरि के सेवादारों ने यह दिखाने की कोशिश की कि बाबा ने त्रासदी की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. सिंगर मोहिनी के नाम से जानी जाने वाले मोहिनी ने अपने लाइव पोस्ट में कहा, "बाबा ने माइक से कहा था कि प्रलय आएगा और वही हुआ."

यह भी पढ़ें: '100 से ज्यादा लाशें देखीं, लेकिन बहन नहीं मिली...', हाथरस हादसे के बाद अपनों की तलाश में परिजन, पोस्टमार्टम हाउस के लगाते रहे चक्कर

बाबा को उसके मानने वाले मानते हैं 'भगवान'

एक अन्य सेवादार और उसके मानने वालों ने कहा कि बाबा इंसान नहीं हैं, बाबा कोई सामान्य प्राणी नहीं हैं, बाबा स्वयं भगवान हैं. सेवादारों में से एक ने कहा, "मेरे परिवार के सदस्य भी गए थे, लेकिन वे बिना किसी चोट के वापस आ गए. इस त्रासदी में जो लोग प्रभावित हुए हैं, वे वे लोग हैं जो बाबा को नहीं समझते हैं."

Advertisement

सोशल मीडिया पर नहीं है बाबा नारायण साकार हरि की मौजूदगी

ध्यान देने की बात यह है कि नारायण साकार हरि के समूह ने उनके संदेश को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया है. वह आधिकारिक रूप से सोशल मीडिया पर नहीं है. बाबा के नाम से चलने वाले सोशल मीडिया पेज को उसके सेवादार चलाते हैं, जिनमें कई युवा हैं.

यह भी पढ़ें: 'भोले बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए', हाथरस पहुंचीं NCW चीफ रेखा शर्मा ने की मांग

हाथरस के सत्संग में मची थी भगदड़

हाथरस में मंगलवार को एक सत्संग में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें खबर लिखे जाने तक 121 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इसमें ज्यादातर महिलाएं हैं और मरने वालों में बच्चे और कई पुरुष भी हैं. सत्संग के आयोजकों पर स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है लेकिन बाबा पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement