Onam Wishes: 'फूलों की रंगोली सजे, घर में खुशियां ही खुशियां खिलें', इन मैसेज से दें ओणम की शुभकामनाएं

Onam Wishes: ओणम दक्षिण भारत में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 6 सितंबर से 15 सितंबर तक मनाया जाएगा.  इस खास पर्व पर आप अपनों को खास संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement
Onam Wishes Onam Wishes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

Happy Onam 2024: दक्षिण भारत में ओणम पर्व की काफी धूम रहती है. इस बार यह त्योहार 6 सितंबर से 15 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस त्योहार को थिरु-ओणम और थिरुवोनम भी कहा जाता है. इस पर्व को लेकर मान्यता है कि ओणम के दिन राजा बली अपनी प्रजा से मिलने आते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों एवं परिजनों को खास मैसेज के जरिए ओणम की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.  

Advertisement

> फूलों की रंगोली सजे,
घर में खुशियां ही खुशियां खिलें,
मेरी कामना है इस ओणम पर
आप और आपके परिवार की हर कामना को ईश्वर पूरा करें.

> ओणम का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार.
महाबली विराजे आपके द्वार, 
दरवाजे पर फूलों की रंगोली सजाएं
घर में नए-नए पकवान बनाएं.

> घर को फूलों की रंगोली से सजाएं
स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाएं.
राजा महाबली का धूमधाम से करें स्वागत
ओणम का पूरे परिवार संग आनंद उठाएं.
ओणम की शुभकामनाएं!

 

> ओणम के शुभ अवसर पर
आपके जीवन में खुशहाली आए,
अच्छा स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि मिले
आपको और आपके पूरे परिवार को
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

 

> ओणम पर्व आपके जीवन में खुशहाली लाए,
आपकी प्रगति के लिए नए मार्ग खुल जाएं,
हम और आप सब एक साथ मिलकर मनाएं
ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement

 

> बुराई की हार, खुशियों का त्योहार 
प्यार की बौछार, मिठाइयों की बहार 
ओणम के इस शुभ अवसर पर
आप सभी को मिले खुशियां अपार !
ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> अपने मन से नफरत मिटाकर सभी से प्यार करें,
ओणम महोत्सव पर हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें. 
ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रोशनी आए
उन्नति के नए रास्ते खुले, खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए.

 

> सच की जीत हो और बुराई की हार,
ओणम के त्यौहार में हो प्यार की बौछार

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement