Baisakhi Wishes 2023: 'मस्ती में झूम, खीर पूरी खा...', बैसाखी के त्योहार पर दोस्तों, करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Baisakhi 2023: देशभर में आज बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. आप भी इस खास मौके पर अपने दोस्तों, परिवारवालों और करीबियों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Advertisement
baisakhi 2023 baisakhi 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

Happy Baisakhi Wishes Image: आज 14 अप्रैल को देशभर में बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है. सिख धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बैसाखी के दिन गुरुद्वारों को सजाया जाता है. बैसाखी को सिख धर्म की स्थापना और खेतों में लहराती हुई फसलों के पकने की खुशी के रूप में मनाया जाता है. बैसाखी के दिन लोग गुरुबानी सुनते हैं और तरह-तरह के पकवान बनाते हैं. लोग एक-दूसरे के गले लगकर बैसाखी की शुभकामनाएं देते हैं और खुशियां जाहिर करते हैं. आप भी इस खास मौके पर अपने दोस्तों, परिवारवालों और करीबियों को इन संदेशों से भेजें शुभकामनाएं. 

Advertisement

>बैसाखी आई, नई फसल, नई उमंग और ढेर सारी खुशियां लाई 
तो भंगड़ा पाओ, ढोल बजाओ, पा लो खुशी के गीत 
Happy Baisakhi 2023


>नए दौर, नए युग की शुरुआत, 
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ, 
बैसाखी का यह सुंदर पर्व, 
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
Happy Baisakhi 2023

> नाच ले, गा ले हमारे साथ 
आई है बैसाखी खुशियों के साथ 
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा 
और ना कर तू दुनिया की परवाह 
बैसाखी 2023 की शुभकामनाएं


>सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने


>सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
बैसाखी की लख-लख बधाइयां

Advertisement

>बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्यौहार
आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियां न्यारी
बैसाखी की शुभकामनाएं 


>बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई.
Happy Baisakhi 2023

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement