Shocking: दूल्हा बनने से पहले दांतों की सर्जरी करवाने गया था 28 साल का लड़का, डेंटल क्लिनिक में हुई मौत

अपनी शादी की तैयारी कर रहे 28 साल के एक बिजनेसमैन की एक डेंटल क्लिनिक में एनेस्थीसिया के ओवरडोज से मौत हो गई. यह घटना 16 फरवरी को हुई, जब वह शादी से पहले अपनी मुस्कान में इजाफा करने को लेकर एक डेंटल प्रोसीजर के लिए क्लिनिक में गया था.

Advertisement
बिजनेसमैन लक्ष्मी नारायण विंजाम की डेंटल सर्जरी के दौरान मौत. बिजनेसमैन लक्ष्मी नारायण विंजाम की डेंटल सर्जरी के दौरान मौत.

अपूर्वा जयचंद्रन

  • हैदराबाद,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

हैदराबाद के FMS इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक में डेंटल प्रोसीजर के दौरान एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. 28 साल के बिजनेसमैन लक्ष्मी नारायण विंजाम ने शादी से पहले अपनी मुस्कान बढ़ाने के लिए डेंटल प्रोसीजर बुक किया था.

परिवार के मुताबिक, 16 फरवरी को लक्ष्मी नारायण अकेले 'स्माइल डिजाइनिंग' प्रोसीजर  के लिए जुबली हिल्स के रोड नंबर-37 स्थित FMS इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक गए थे. शाम को जब उनके पिता विंजाम रामुलु ने फोन कॉल किया तो क्लिनिक के कर्मचारियों ने जवाब दिया कि उनका बेटा इस प्रोसीजर  के दौरान बेहोश हो गया है. उन्होंने दावा किया कि लक्ष्मी नारायण नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

जुबली हिल्स पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में परिवार ने आरोप लगाया कि 16 फरवरी को प्रोसीजर  के दौरान एनेस्थीसिया दिए जाने के बाद श्री विंजाम बेहोश हो गए थे और ओवरडोज के कारण उनकी मृत्यु हो गई. 

जुबली हिल्स पुलिस ने मृतक लक्ष्मी नारायण विंजाम के परिवार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत एफएमएस इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक पर मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement