ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष सत्र को लेकर विपक्ष की मांग पर गंभीर नहीं सरकार, मानसून सेशन में होगी चर्चा

सूत्रों के अनुसार, विपक्ष की इस मांग को लेकर खुद विपक्षी खेमे में भी एकराय नहीं है, और सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चलाया गया एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान है, जिसे लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक पहलुओं पर बहस की मांग की जा रही है.

Advertisement
विपक्ष के विशेष सत्र की मांग पर सरकार गंभीर नहीं (फाइल फोटो) विपक्ष के विशेष सत्र की मांग पर सरकार गंभीर नहीं (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

विपक्ष की ओर से ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर केंद्र सरकार विचार नहीं कर रही है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, जुलाई में संसद का मानसून सत्र प्रस्तावित है, ऐसे में विशेष सत्र बुलाने की मांग को सरकार औचित्यहीन मान रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के कई नेताओं ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी. यह मांग तब और तेज हो गई जब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा बयान दिया.

Advertisement

विपक्ष की मांग पर सरकार गंभीर नहीं

सूत्रों के अनुसार, विपक्ष की इस मांग को लेकर खुद विपक्षी खेमे में भी एकराय नहीं है, और सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चलाया गया एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान है, जिसे लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक पहलुओं पर बहस की मांग की जा रही है.

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा की मांग

फिलहाल सरकार का रुख स्पष्ट है कि इस विषय पर चर्चा मानसून सत्र में हो सकती है, लेकिन इसके लिए विशेष सत्र बुलाने की आवश्यकता नहीं है. विपक्ष चाहता है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए जिसमें पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और इसके बाद की सैन्य कार्रवाई, साथ ही पुंछ, राजौरी, उरी और कुपवाड़ा में नागरिक क्षेत्रों पर तोपबारी और गोलेबारी, संघर्षविराम और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाए. 

Advertisement

कपिल सिब्बल ने सबसे पहले 25 अप्रैल को इस विशेष सत्र की सार्वजनिक मांग की थी. इसके बाद TMC, कांग्रेस और AAP ने भी यह मांग उठाई और एनडीए सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया. यह पहली बार होगा जब वक्फ संशोधन बिल के बाद विपक्ष एकजुट होकर भाजपा सरकार से जवाब मांगने के लिए एक मंच पर आ रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement