'ST के खिलाफ भी हैं क्या...', लोकसभा में विपक्ष पर क्यों भड़के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

संसद के चालू मॉनसून सत्र का दूसरा हफ्ता भी हंगामेदार रहा. 1 अगस्त को दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे के कारण नहीं चल सकी. लोकसभा में एक मौका ऐसा भी आया, जब एसआईआर को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे विपक्ष पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भड़क गए.

Advertisement
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Photo: Screengrab) कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है. बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और दोनों सदन दूसरे हफ्ते की कार्यवाही के अंतिम दिन भी नहीं चल सके. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक और फिर 4 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement

वहीं, लोकसभा में भी कार्यवाही पहले 2 बजे तक और फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होने से पहले एक मौका ऐसा भी आया, जब कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल विपक्ष पर भड़क गए. दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही दो बजे जब दोबारा शुरू हुई, कार्यवाही का संचालन करने आसन पर उपसभापति पैनल के कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी आए.

आसन से कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने लोकसभा स्पीकर को कई सदस्यों की ओर से स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है. इसके बाद विपक्ष के सदस्य तख्तियां लेकर वेल में आ गए और वोटर लिस्ट के स्पेशल रिवीजन के मुद्दे पर नारेबाजी करने लगे. पीठासीन ने हंगामे के बीच कार्यवाही जारी रखी और लिस्टेड बिजनेस लिए.

Advertisement

कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह से आप तख्त लेकर वेल में नहीं आ सकते. यह इस सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने कई बार आपसे इसे लेकर निवेदन किया है. ऐसे नहीं चलेगा. जाइए, अपनी सीट पर बैठिए.

पीठासीन कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने वेल में आकर नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर जाने की अपील करते हुए कहा कि गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का बिल कई दिनों से पेंडिंग है. उन्होंने कहा कि इस बिल पर चर्चा शुरू करने के लिए आसन से खुद मैं ही दो बार अपील कर चुका हूं.

यह भी पढ़ें: बिहार SIR पर संसद में संग्राम, नहीं चल सके दोनों सदन, कार्यवाही 4 अगस्त तक के लिए स्थगित

पीठासीन ने कहा कि यह एसटी के अधिकार से जुड़ा विषय है. क्या आप नहीं चाहते हैं कि गोवा में अनुसूचित जनजातियों को प्रतिनिधित्व मिले? इसके बाद लोकसभा में मौजूद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपनी जगह खड़े हुए. उन्होंने आसन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस बिल की आपने बात की, यह बिल गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों के आरक्षण से संबंधित है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार SIR पर चर्चा क्यों नहीं? राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन में बताए ये कारण

अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि गोवा विधानसभा में सीटें बढ़ने वाली हैं. गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों को प्रतिनिधित्व मिलने वाला है. ये विपक्ष के लोग एसटी के खिलाफ भी हैं क्या. उन्होंने कहा कि क्या ये लोग नहीं चाहते कि गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों को प्रतिनिधित्व मिले.

यह भी पढ़ें: 'हाउस ऑर्डर में नहीं है. मैं क्या करूं सर...', जब राज्यसभा में SIR के सवाल पर भड़के आसन से बोले कांग्रेस MP

कानून मंत्री ने कहा कि पीठासीन से कहा कि हम बिल पर चर्चा के लिए तैयार हैं. इसके बाद भी हंगामा जारी रहा, जिसके बाद आसन से कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने लोकसभा की कार्यवाही सोमवार, 4 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement