गोवा की हाई-सिक्योरिटी सेंट्रल जेल में नशे की खेप पहुंचाने की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. इन पर आरोप है कि उन्होंने गांजा को गोलियों (बॉल्स) के रूप में लपेटकर जेल परिसर के भीतर फेंकने की कोशिश की,
एजेंसी के अनुसार, यह घटना उत्तरी गोवा के कोलवाले इलाके में स्थित सेंट्रल जेल की है. सुरक्षा कर्मियों ने जेल में गश्त करने के दौरान दो वॉच टावरों के बीच बने इनर कॉरिडोर में सात बॉल्स बरामद कीं, जिनमें कुल 1.397 ग्राम गांजा भरा हुआ था. इसकी कुल कीमत लगभग 1.4 लाख रुपये आंकी गई है.
यह भी पढ़ें: 'ON Duty Army' लिखी गाड़ी से 3 करोड़ का गांजा बरामद, STF और मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जांच में सामने आया कि इन बॉल्स को जेल के बाहर से फेंका गया था. सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार लोगों की पहचान की, जिनमें से तीन आरोपी गौतम तलवार, सैमुअल पुजारी और जाफर मुल्ला उत्तरी गोवा के मापसा कस्बे के रहने वाले हैं. इनके अलावा एक नाबालिग भी इस साजिश में शामिल पाया गया, जिसे बाल सुधार कानून के तहत हिरासत में लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक (उत्तर गोवा) राहुल गुप्ता ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जेल सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है और ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि को सख्ती से रोका जाएगा.
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि जेल के भीतर इन 'गांजा बॉल्स' को किसे पहुंचाना था. इसके पीछे संगठित गिरोह की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. समय रहते पुलिस और जेल प्रशासन की सतर्कता ने नशे का यह नेटवर्क फैलने से रोक दिया. जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
aajtak.in