पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को 10 साल की लड़की का शव मिलने के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. दावा किया जा रहा कि बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई.
शव मिलने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी और वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने कहा कि बलात्कार और हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
शुक्रवार को गायब लड़की की मिली लाश
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीणों ने कहा कि लड़की शुक्रवार शाम से लापता थी और पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई नहीं की. शनिवार सुबह जयनगर इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा लड़की का शव बरामद किए जाने के बाद भीड़ ने महिस्मारी पुलिस चौकी में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उन्होंने चौकी के बाहर खड़े कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों को परिसर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. बवाल के बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.
परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप
भीड़ ने घटनास्थल पर ही एसडीपीओ और अन्य वरिष्ठ कर्मियों को बंधक बनाने की कोशिश की. मृतक लड़की के परिवार के एक सदस्य ने कहा, हमने इलाके के महिस्मारी चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं की और न ही कोई एक्शन लिया. उन्हें एफआईआर दर्ज करने के लिए जयनगर पुलिस स्टेशन जाने को कह दिया गया. इससे समय बर्बाद हुआ और उनकी बेटी की हत्या हो गई.
बारुईपुर जिले के एसपी पलाश चंद्र ढाली ने बताया, 'हम सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी को मौत की सजा मिले, हमने परिवार का पूरा समर्थन किया है और एफआईआर दर्ज होने से पहले ही जांच शुरू हो गई थी.'
aajtak.in