बच्ची का शव मिलने के बाद दक्षिण 24 परगना में बवाल, आगजनी के बाद SDPO को बंधक बनाने की कोशिश

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में बच्ची का शव मिलने के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया और पुलिस चौकी में आग लगा दी. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर समय से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
पुलिस चौकी में भीड़ ने लगाई आग पुलिस चौकी में भीड़ ने लगाई आग

aajtak.in

  • दक्षिण 24 परगना,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को 10 साल की लड़की का शव मिलने के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. दावा किया जा रहा कि बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

शव मिलने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी और वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने कहा कि बलात्कार और हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

शुक्रवार को गायब लड़की की मिली लाश

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीणों ने कहा कि लड़की शुक्रवार शाम से लापता थी और पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई नहीं की. शनिवार सुबह जयनगर इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा लड़की का शव बरामद किए जाने के बाद भीड़ ने महिस्मारी पुलिस चौकी में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उन्होंने चौकी के बाहर खड़े कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों को परिसर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. बवाल के बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.

परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप

भीड़ ने घटनास्थल पर ही एसडीपीओ और अन्य वरिष्ठ कर्मियों को बंधक बनाने की कोशिश की. मृतक लड़की के परिवार के एक सदस्य ने कहा, हमने इलाके के महिस्मारी चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं की और न ही कोई एक्शन लिया. उन्हें एफआईआर दर्ज करने के लिए जयनगर पुलिस स्टेशन जाने को कह दिया गया. इससे समय बर्बाद हुआ और उनकी बेटी की हत्या हो गई.

Advertisement

बारुईपुर जिले के एसपी पलाश चंद्र ढाली ने बताया, 'हम सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी को मौत की सजा मिले, हमने परिवार का पूरा समर्थन किया है और एफआईआर दर्ज होने से पहले ही जांच शुरू हो गई थी.'

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement