लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए 300 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है लेकिन बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के एक एक्स पोस्ट ने सियासत तेज कर दी. उनकी एक गलती की वजह से सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया.
गिरिराज सिंह ने अपने एक एक्स पोस्ट में 'NDA :- 3.0' की बजाय 'NDA :- 303' लिख दिया. इसपर लोग पूछने लगे कि क्या वह 'गणित भूल गए हैं?'
दरअसल, आज दिल्ली में एनडीए गठबंधन की मीटिंग हुई है, जिसमें सरकार गठन पर चर्चा की गई. इस दौरान नरेंद्र मोदी को बीजेपी की सहयोगी दलों ने अपना नेता चुना है और इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है.
गिरिराज सिंह का दावा या गलती?
गिरिराज सिंह ने मीटिंग में लिए गए फैसले की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर शेयर की और कैप्शन में 'NDA :- 303' लिख दिया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारी और एक्स पोस्ट को डिलीट कर दूसरा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 'NDA :- 3.0' लिखा.
चुनाव में 300 पार करने से चूक गया एनडीए
गिरिराज सिंह अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनके दावों पर कई बार विवाद भी हो चुका है. हालांकि, इस बार गलती से ही सही उन्होंने ऐसा दावा कर दिया कि राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई. हालिया चुनाव में जहां एनडीए गठबंधन को 293 सीटें मिली है और 300 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई, गिरिराज सिंह वहां '303' का दावा कर बैठे. बाद में उन्होंने सुधार कर दोबारा पोस्ट किया.
चुनाव में 16 सीटों निर्दलीय ने जीती
गिरिराज सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में तीन इमेज शेयर की है, जिसमें एक में सभी सहयोगी नेताओं के साथ नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं. एक इमेज में लिखा है कि कैसे सहयोगी दलों ने मोदी को अपना नेता चुना और तीसरी इमेज में बताया गया है कि मीटिंग में 21 नेताओं ने शिरकत की. दरअसल, इस लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर संभावित रूप से निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग जानने की कोशिश करने लगे की आखिर किस-किस निर्दलीय उम्मीदवारों ने एनडीए को अपना समर्थन दे दिया.
aajtak.in