अपराध के लिए सोशल मीडिया से नए लड़कों की भर्ती कर रहा बिश्नोई गैंग, 18 साल का शॉर्प शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रदीप सिंह उत्तराखंड का रहने वाला है और 11वीं तक पढ़ाई करने के बाद प्रदीप गुड़गांव आ गया और वहां अपने दोस्त के साथ रहने लगा. पुलिस का कहना है कि प्रदीप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर काला राणा को फॉलो करने लगा और उसे मैसेज करने लगा कि वह उसके गैंग से जुड़ना चाहता है.

Advertisement
स्पेशल सेल की गिरफ्त में शॉर्प शूटर स्पेशल सेल की गिरफ्त में शॉर्प शूटर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा के गैंग से जुड़े एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए शार्प शूटर का नाम प्रदीप सिंह है. प्रदीप महज 18 साल का है और वह हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा के गैंग में शामिल हुआ था. गैंग में शामिल होने के बाद उसे पहले टास्क मिला था, जिसे पूरा करने के लिए इसे दो पिस्टल भी मिल चुके थे लेकिन इसके पहले की प्रदीप पहली वारदात को अंजाम दे पाता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

उत्तराखंड का रहने वाला है प्रदीप
दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रदीप सिंह उत्तराखंड का रहने वाला है और 11वीं तक पढ़ाई करने के बाद प्रदीप गुड़गांव आ गया और वहां अपने दोस्त के साथ रहने लगा. पुलिस का कहना है कि प्रदीप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर काला राणा को फॉलो करने लगा और उसे मैसेज करने लगा कि वह उसके गैंग से जुड़ना चाहता है ताकि उसका नाम हो सके. प्रदीप लगातार काला राणा को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर मैसेज भेजना लगा इसके बाद अगस्त महीने में भानु राणा, काला राणा के कहने पर प्रदीप से सिग्नल ऐप पर बात करने लगा.

क्राइम के लिए रेहिणी सेक्टर-24 भेजा था
भानु राणा ने 30 दिसंबर को प्रदीप से सिग्नल ऐप पर बात की और उससे कहा कि उसे दिल्ली में एक टारगेट क्राइम को अंजाम देना है. इसके लिए प्रदीप को रोहिणी के सेक्टर 24 भेजा गया जहां से उसे दो पिस्टल और गोलियां मिली. इसके बाद प्रदीप से कहा गया कि वह गैंग के दूसरे लड़कों से जाकर मिले लेकिन इसके पहले कि वह दूसरों से मिल पाता पुलिस ने अवैध हथियार के साथ प्रदीप को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है की प्रदीप इतना डेस्पेरेट हो चुका था की वो अपने बॉस के कहने पर कुछ भी करने को उतारू था. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में है कि प्रदीप से क्या टारगेट क्राइम लॉरेंस करवाना चाहता था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement