दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा के गैंग से जुड़े एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए शार्प शूटर का नाम प्रदीप सिंह है. प्रदीप महज 18 साल का है और वह हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा के गैंग में शामिल हुआ था. गैंग में शामिल होने के बाद उसे पहले टास्क मिला था, जिसे पूरा करने के लिए इसे दो पिस्टल भी मिल चुके थे लेकिन इसके पहले की प्रदीप पहली वारदात को अंजाम दे पाता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
उत्तराखंड का रहने वाला है प्रदीप
दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रदीप सिंह उत्तराखंड का रहने वाला है और 11वीं तक पढ़ाई करने के बाद प्रदीप गुड़गांव आ गया और वहां अपने दोस्त के साथ रहने लगा. पुलिस का कहना है कि प्रदीप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर काला राणा को फॉलो करने लगा और उसे मैसेज करने लगा कि वह उसके गैंग से जुड़ना चाहता है ताकि उसका नाम हो सके. प्रदीप लगातार काला राणा को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर मैसेज भेजना लगा इसके बाद अगस्त महीने में भानु राणा, काला राणा के कहने पर प्रदीप से सिग्नल ऐप पर बात करने लगा.
क्राइम के लिए रेहिणी सेक्टर-24 भेजा था
भानु राणा ने 30 दिसंबर को प्रदीप से सिग्नल ऐप पर बात की और उससे कहा कि उसे दिल्ली में एक टारगेट क्राइम को अंजाम देना है. इसके लिए प्रदीप को रोहिणी के सेक्टर 24 भेजा गया जहां से उसे दो पिस्टल और गोलियां मिली. इसके बाद प्रदीप से कहा गया कि वह गैंग के दूसरे लड़कों से जाकर मिले लेकिन इसके पहले कि वह दूसरों से मिल पाता पुलिस ने अवैध हथियार के साथ प्रदीप को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है की प्रदीप इतना डेस्पेरेट हो चुका था की वो अपने बॉस के कहने पर कुछ भी करने को उतारू था. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में है कि प्रदीप से क्या टारगेट क्राइम लॉरेंस करवाना चाहता था.
हिमांशु मिश्रा