महावीर चक्र से संतुष्ट नहीं कर्नल संतोष बाबू के पिता, बोले- वो परमवीर चक्र का हकदार

कर्नल संतोष बाबू के पिता बिक्कुमला उपेंद्र ने कहा कि कर्नल संतोष बाबू और उनकी टीम ने अपनी वीरता से चीनी सेना की बहादुरी के झूठे दावों का पर्दाफाश कर दिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले लोग मानते थे कि चीन की सेना हमसे ज्यादा ताकतवर है, लेकिन 15 जून की घटना ने इस थ्योरी को ध्वस्त कर दिया.

Advertisement
कर्नल संतोष बाबू (फाइल फोटो) कर्नल संतोष बाबू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • सूर्यपेट ,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • कर्नल संतोष बाबू परमवीर चक्र के हकदार
  • महावीर चक्र से खुश नहीं हैं पिता
  • 'संतोष बाबू ने चीन की सेना का गुरुर तोड़ा'

गलवान घाटी में चीन के साथ संघर्ष के नायक रहे शहीद कर्नल संतोष बाबू के पिता बेटे को महावीर चक्र मिलने से संतुष्ट नहीं हैं. कर्नल संतोष बाबू के पिता ने आजतक के साथ बातचीत में कहा कि उनके बेटे ने जो बहादुरी और दिलेरी दिखाई है उस हिसाब से वह परमवीर चक्र के हकदार हैं.  

पिछले साल 15 जून 2020 को लद्दाख के गलवान घाटी में कर्नल संतोष बाबू अपनी टीम के साथ चीनी सैनिकों से भिड़ गए थे. आमने-सामने की इस लड़ाई में भारत के 20 जवानों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था. चीन के भी दर्जनों सैनिक इस लड़ाई में मारे गए थे, मगर चीन अपने सैनिकों की मौत को कभी स्वीकार नहीं किया था. 

Advertisement

कर्नल बाबू की वीरता को सम्मानित करते हुए भारत सरकार ने कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से पुरस्कृत किया है. बता दें कि परमवीर चक्र के बाद महावीर चक्र ही सेना में सबसे बड़ा वीरता सम्मान है. 

कर्नल संतोष बाबू के पिता बिक्कुमला उपेंद्र ने कहा कि कर्नल संतोष बाबू और उनकी टीम ने अपनी वीरता से चीनी सेना की बहादुरी के झूठे दावों का पर्दाफाश कर दिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले लोग मानते थे कि चीन की सेना हमसे ज्यादा ताकतवर है, लेकिन 15 जून की घटना ने इस थ्योरी को ध्वस्त कर दिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि चीन की सेना भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकी. इस युद्ध में पीएलए को भी काफी नुकसान हुआ. बिक्कुमला उपेंद्र ने कहा कि लद्दाख ऐसा क्षेत्र है जहां पहला दुश्मन वहां की जलवायु है. इस जलवाय में रहकर काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण है. 

Advertisement

बिक्कुमला उपेंद्र के अनुसार खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई मौकों पर कहा था कि 15 जून की मुठभेड़ की वजह से चीन हमारी एक जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सका, कर्नल बाबू और उसकी टीम ने ऐसा होने नहीं दिया. उन्होंने अपनी मातृभूमि की हर इंच जमीन की रक्षा की. 

उन्होंने कहा कि कर्नल संतोष बाबू को पुरस्कृत करने इन पक्षों पर भी विचार करना चाहिए था कि उन्हें परमवीर चक्र क्यों नहीं दिया गया.  


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement