G20 समिट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) भारत आ गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. उनका स्वागत करने वालों में एक छोटी बच्ची भी थी. बाइडेन के साथ इस बच्ची की तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
यह 12 साल की बच्ची भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) की बेटी माया है. माया ने राष्ट्रपति बाइडेन का एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
यह पहला मौका नहीं है, जब गार्सेटी की बेटी माया चर्चा में आई है. इससे पहले जब गार्सेटी ने भारत में अमेरिका के राजदूत पद की शपथ ली थी. उस समय भी उनकी बेटी माया की एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस फोटो में बच्ची माया ने हिब्रू बाइबिल थाम रखी थी. इसी बाइबिल पर गार्सेटी ने शपथ ली थी.
बता दें कि एरिक गार्सेटी के बारे में यह मशहूर है कि कोई भी बड़ा मौका हो एरिक गार्सेटी की बेटी माया हर वक्त उनके साथ होती है. माया जुआनिता गार्सेटी भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी और उनकी पत्नी एमी वेकलैंड की इकलौटी बेटी है. इसके पहले जब भी एरिक अमेरिका में किसी चुनावी रैली में हो या फिर वोटिंग बूथ पर. उनके साथ अक्सर माया दिखाई देती रही है.
बता दें कि G20 समिट में शिरकत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत में है. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बाइडेन सीधे प्रधानमंत्री आवास यानी लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. पीएम आवास पर पीएम मोदी और बाइडेन ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेता G20 समिट से इतर द्विपक्षीय वार्ता हुई. इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
कौन हैं एरिक गार्सेटी?
एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के राजदूत हैं. उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में रोड्स स्कॉलर थे और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी पढ़ाई कर चुके हैं. उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स नेवी रिजर्व में एक अधिकारी के रूप में भी काम किया है. गार्सेटी जुलाई 2013 से दिसंबर 2022 तक लॉस एंजेलिस के मेयर भी रह चुके हैं. वह लॉस एजेंलिस के पहले यहूदी मेयर नियुक्त किए गए थे.
आदित्य बिड़वई