कॉलेज स्टूडेंट से कुख्यात गैंगस्टर तक... कैसे 'डॉन नंबर 1' बन गया लॉरेंस बिश्नोई?

पिछले कुछ दिनों की घटनाओं को देखने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को देश का डॉन नंबर वन कहा जा रहा है. पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री से अदावत के बाद अब बिश्नोई गैंग की मुंबई पर नजर है. आइए विस्तार से जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दायरा दिनों दिन बढ़ता कैसे गया....

Advertisement
लॉरेंस बिश्नोई सालों से जेल में बंद है. (फाइल फोटो) लॉरेंस बिश्नोई सालों से जेल में बंद है. (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

मुंबई में सरेराह बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर चर्चाओं में है. दावा किया जा रहा है कि उसकी गैंग से जुड़े लोगों ने बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. यह पहला मामला नहीं है जब लॉरेंस का नाम इतना चर्चाओं में आया हो. इससे पहले भी कई मशहूर हत्याकांडों की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ले चुकी है. 

Advertisement

अब यह नाम इतना चर्चित हो चुका है कि लॉरेन्स देश का डॉन नंबर वन बन गया है. पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री से अदावत के बाद अब बिश्नोई गैंग की मुंबई पर नजर है. आइए विस्तार से जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दायरा दिनों दिन बढ़ता कैसे गया....
 
तारीख 29 मई 2022

जगह पंजाब का मानसा जिला
 
पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले के जवाहरके गांव में 6 हथियारबंद शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के कुछ देर बाद ही यह बात साफ हो गई थी कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर की थी.

जांच में सामने आया था कि किस तरीके से लॉरेंस बिश्नोई ने हवाला के जरिए गोल्डी बराड़ के पास 50 लाख रुपए भिजवाए थे. जांच में यह बात सामने आई है कि जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने धीरे-धीरे करके अपने गैंग को बढ़ाना शुरू कर दिया था.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 से लेकर 2022 के बीच यूपी के खुर्जा से अपने करीबी गैंगस्टर रोहित चौधरी की मदद से आर्म्स सप्लायर कुर्बान चौधरी, शहजाद से करीब 2 करोड़ रुपये में 25 हथियार खरीदे थे. जिसमें 9MM की पिस्टल और AK-47 शामिल हैं, इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल सिद्धू मुसेवाला के कत्ल में हुआ था।

विक्की मिद्दू खेड़ा के कत्ल से शुरू हुई बदले की कहानी

जब विक्की मिद्दू खेड़ा का कत्ल हुआ, तब लॉरेंस ने इस क़त्ल में शामिल लोगों को ठिकाने लगाने की साजिश शुरू की थी. लॉरेंस ने अपने दुश्मनों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट बनाई, उस लिस्ट में सिर्फ विक्की मिद्दू खेड़ा के शूटर ही नहीं बल्कि उन तमाम लोगों के नाम शामिल थे, जिन्होंने उन कातिलों की मदद की थी.
 
विक्की मिद्दुखेड़ा के कत्ल का बदला लेने के लिए लॉरेंस ने सिंतबर और अक्टूबर 2021 में तीन शूटर्स शाहरुख, डैनी और अमन को सिद्धू मुसेवाला के कत्ल के लिए उनके गांव भेजा था. गांव में रुकने के लिए उनकी मदद मोना सरपंच और जग्गू भगवानपुरिया ने की थी. लेकिन, बाद में इन शूटर्स ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए कुछ और शूटर्स को शामिल करना पड़ेगा. इस बीच लॉरेंस कनाडा में गोल्डी बराड़ के सम्पर्क में भी था.

Advertisement

पंजाब से मुंबई तक पैर पसारता लॉरेंस

मौका मिलते ही शूटर ने 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को मोबाइल फोन के जरिए इसकी जानकारी दी गई. सिद्धू मूसेवाला के क़त्ल के पीछे की कई कहानी निकल कर सामने आई थीं. दरअसल कत्ल के पीछे की वजह को लेकर अभी भी सवाल खड़े होते हैं कि क्या सिद्धू मूसेवाला का कत्ल सिर्फ बदले के लिए किया गया था या फिर इस कत्ल के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री पर कब्जे के साथ-साथ मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में भी पसारने की एक तैयारी थी.

लॉरेंस गैंग के ही एक शूटर सौरभ उर्फ महाकाल ने पुलिस के सामने कुबूला था कि किस तरीके से लॉरेसं बॉलीवुड में अपनी दहशत कायम करना चाहता है.

सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद लॉरेंस ने अपने नाम की दहशत धीरे-धीरे बढ़ाने शुरू की. जबरन उगाही और सुपारी किलिंग की एक शुरुआत हुई. इस दौरान लॉरेंस के टारगेट पर थे, पंजाब के सिंगर और दिल्ली-एनसीआर के बड़े व्यापारी. लेकिन तब किसी को पता नहीं था कि यह तो शुरुआत भर है.

लॉरेंस की धमकी के बाद पंजाब के मशहूर सिंगर हनी सिंह दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलने दिल्ली पुलिस मुख्यालय भी पहुंचे थे.

Advertisement

चर्चा में सोनू ठुकराल 

'सैया की बंदूक' गाने से चर्चा में आए पंजाबी सिंगर सोनू ठुकराल को लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने धमकी दी. सोनू ठुकराल के मोबाइल पर आप देखिए किस तरीके के वीडियो बनाकर भेजे गए हैं पिस्टल रखी हुई है. गोलियां रखी हुई हैं और बीच में मोबाइल पर कुछ मैसेज लिखा हुआ है. इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में एक शख्स अपने हाथ में पिस्तौल से गोलियां निकालता हुआ नजर आ रहा है. किसी भी आम आदमी के लिए यह किसी भयानक सपने से कम नहीं होगा. सोनू ठकराल की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और सोनू को सुरक्षा भी मिली हुई है.

दिल्ली में आम हुआ गोलीबारी!

दिल्ली में तो आए दिन कार शोरूम हो या होटल हो, गोली चलने की बात आम हो गई है. दिल्ली के नारायणा में कार शोरूम में करीब 20 राउंड गोली चली. महिपालपुर में होटल पर पांच राउंड गोली चली. इसके अलावा गोली के साथ धमकी आम है.

बात साफ है कि बिश्नोई गैंग मुंबई में वारदात कर ये मैसेज देना चाहती है कि अब मुंबई में D कंपनी नहीं बल्कि B कंपनी का राज चलेगा.

लेकिन सवाल अभी भी जिंदा है और कनाडा की सरकार से लेकर भारत की विपक्षी पार्टियां भी ये सवाल पूछ रही हैं कि जो शख्स जेल की सलाखों के पीछे है वो इतने बड़े-बड़े कांड को अंजाम आखिर दे कैसे रहा है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement