Friendship Day 2023: यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना...फ्रैंडशिप डे पर पुराने दोस्तों को ये मैसेज भेजकर जरूर करें याद

यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना... वाकई दोस्ती एक बेहद खास रिश्ता होता है. बचपन में होने वाली दोस्ती, स्कूल और कॉलेज में होने वाली दोस्ती... अगर जीवन में अच्छे दोस्त हैं तो लाइफ आसान हो जाती है. जिन्दगी के हर अच्छे-बुरे मोड़ पर जो हमारे साथ खड़ा रहे वो सच्चा दोस्त होता है. आजकल की बिजी लाइफ में हमें दोस्तों से बात करने का समय नहीं मिल पाता है. दोस्ती के इस खास रिश्ते में ढे़रों शेर-शायरी और गाने लिखे गए हैं तो क्यों ना फ्रैंडशिप डे पर आप भी अपने दोस्त को याद करते हुए दो बाते कहें...

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

Friendship Day Quotes: दोस्ती लाइफ का सबसे खास रिलेशन होता है. एक दोस्त जिससे हम आपने मन की हर बात कर सकते हैं जिसके सामने बोलने से पहले 10 बार सोचना ना पड़े. एक ऐसा भरोसेमंद साथी जिसके साथ हमने अपनी लाइफ के स्पेशल पल बिताए हों. जो हमारे सुख-दुख में हमेशा हमारे साख खड़े हों, साथ मिलकर की गई शैतानियों पर हंसे हो और डांट भी खाई हो. अगर किसी की लाइफ में ऐसा एक सच्चा दोस्त है तो आधी परेशानी दूर हो जाती. अगर आपकी लाइफ में ऐसा कोई है तो फ्रैंडशिप डे पर उसे विश करना तो बनता है. आप नीचे दिए गए कुछ खास मैसेज से अपनी दोस्ती को सैलिब्रेट कर सकते हैं.
 

Advertisement

> बदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो ज़माने हैं. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

> बिना पंख के उड़ने का ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

> खुशियां खरीदने गए थे बाजार में
और मुलाकात दोस्तों से हो गई. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

> इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!

> दिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालों को मिलते हैं सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता.

> उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement