मणिपुर में फिर गोलीबारी और बम धमाके, 4 नागरिक भी लापता

मणिपुर के कुंबी विधानसभा क्षेत्र के चार लोग, जो बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों से सटे पहाड़ी श्रृंखलाओं के पास लकड़ी इकट्ठा करने गए थे. लेकिन वह वापस नहीं लौटे. पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान दारा सिंह, इबोम्चा सिंह, रोमेन सिंह और आनंद सिंह के रूप में की गई है.

Advertisement
मणिपुर में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है (फाइल फोटो) मणिपुर में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इंफाल,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

मणिपुर में बुधवार को एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. वहीं चार लोग भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. जानकारी के मुताबिक कुंबी विधानसभा क्षेत्र के चार लोग, जो बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों से सटे पहाड़ी श्रृंखलाओं के पास लकड़ी इकट्ठा करने गए थे. लेकिन वह वापस नहीं लौटे.

पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान दारा सिंह, इबोम्चा सिंह, रोमेन सिंह और आनंद सिंह के रूप में की गई है. सूत्रों ने बताया कि उन्हें आतंकवादियों द्वारा बंदी बनाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है और केंद्रीय बलों से मदद मांगी गई है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इस बीच उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले के हाओतक गांव में गोलीबारी की और बम से भी हमले किए, जिससे 100 से अधिक महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित इलाकों में भाग गए. सूचना मिलने पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और जवाबी कार्रवाई की. अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

मणिपुर हिंसा में अब तक 180 की मौत 

बता दें कि पिछले साल 3 मई 2023 को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद से अब तक 180 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. कई सैकड़ा लोग घायल हुए हैं. हिंसा की चपेट में आने से निजी और सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. हिंसा की शुरुआत तब हुई, जब मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किया गया था. हिंसा से पहले कुकी ग्रामीणों को आरक्षित वन भूमि से बेदखल करने को लेकर तनाव था, जिसके कारण कई छोटे आंदोलन हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement