प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 118वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. यह इस साल उनकी पहली 'मन की बात' होगी. आमतौर पर महीने के आखिरी रविवार को आयोजित होने वाला 'मन की बात' प्रोग्राम इस बार 19 जनवरी को होगा, क्योंकि देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाएगा.
चाहे वह स्वच्छता हो, स्वयंसेवा हो, जल संरक्षण हो, फिट इंडिया हो, परीक्षा हो या महिला सशक्तिकरण, हर महीने देशभर से नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के लिए अपने विचार और सुझाव साझा करते रहे हैं.
एक्स पर दी जानकारी
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कल सुबह 11 बजे 2025 की पहली 'मन की बात' सुनें!' 2024 के मन की बात के पिछले एपिसोड में पीएम मोदी ने संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डाला था. अक्टूबर 2014 में शुरू किए गए मन की बात कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ना है, जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हैं.
संविधान को बताया अपनी सरकार का मार्गदर्शक
2024 की आखिरी 'मन की बात' में पीएम मोदी ने संविधान को अपनी सरकार का मार्गदर्शक बताया था. उन्होंने कहा था कि आने वाली जनवरी में भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इस बड़े मौके का सम्मान करने के लिए सरकार ने एक राष्ट्रव्यापी अभियान बनाया है, जिसमें नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए अपनी वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
पीएम मोदी ने कहा, 'देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक विशेष वेबसाइट http://Constitution75.com बनाई गई है. आप संविधान को अपनी-अपनी भाषाओं में पढ़ सकते हैं और इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं.'
aajtak.in