केरल में गणेशोत्सव जुलूस के दौरान फोड़े पटाखे, 300 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

केरल के उत्तरी जिले कसारगोड में गणेशोत्सव जुलूस के दौरान लोगों और वाहनों की आवाजाही में बाधा डालने और खतरनाक तरीके से पटाखे फोड़ने के आरोप में पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जुलूस शनिवार को कसबा गांव स्थित मल्लिकार्जुन मंदिर से शुरू हुआ था.

Advertisement
आरोप है कि आरोपियों ने राज्य के बस डिपो के सामने इकट्ठा होकर बिना सुरक्षा उपाय के जोरदार पटाखे फोड़े. (Photo: Representational) आरोप है कि आरोपियों ने राज्य के बस डिपो के सामने इकट्ठा होकर बिना सुरक्षा उपाय के जोरदार पटाखे फोड़े. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:27 AM IST

केरल के उत्तरी जिले कसारगोड में गणेशोत्सव जुलूस के दौरान लोगों की आवाजाही में बाधा डालने और खतरनाक तरीके से पटाखे फोड़ने के आरोप में पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों का संबंध शनिवार को कसबा गांव स्थित मल्लिकार्जुन मंदिर से शुरू हुए जुलूस से है. 

वाहनों और लोगों का रास्ता बाधित करने का आरोप
 
उन्होंने राज्य के बस डिपो के सामने इकट्ठा होकर लोगों और वाहनों की आवाजाही में बाधा डाली और बिना किसी सुरक्षा उपाय के खतरनाक तरीके से पटाखे फोड़े. एफआईआर में कहा गया है कि पटाखों का लापरवाह तरीके से उपयोग किया गया और जोरदार आवाज के साथ फोड़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केरल में फूलों की सजावट पर RSS का झंडा और 'ऑपरेशन सिंदूर' लिखने से बवाल, पुलिस ने दर्ज की FIR

300 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

कसारगोड पुलिस ने रविवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ BNS सेक्शन 288 (विस्फोटक पदार्थों के साथ लापरवाह या गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार जिससे जान को खतरा या चोट या नुकसान होने की संभावना हो) के तहत मामला दर्ज किया. FIR में 300 आरोपियों में से चार के नाम का उल्लेख किया गया है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement