BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ बेंगलुरु में FIR, राहुल गांधी को लेकर किया था TWEET

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करने के मामले में कर्नाटक के बेंगलुरु में बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. शिकायत बेंगलुरु शहर के हाई राउंड्स पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. बता दें कि मालवीय पर राहुल के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप है.

Advertisement
अमित मालवीय (File Photo) अमित मालवीय (File Photo)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है. मालवीय पर राहुल गांधी को लेकर विवादित ट्वीट करने का आरोप है. 

अमित मालवीय के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश बाबू ने शिकायत की है. बताया जा रहा है कि बीजेपी आईटी सेल प्रमुख ने राहुल गांधी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था,'RG खतरनाक है और अंदरूनी सूत्रों का खेल खेल रहे हैं. इससे ज्यादा खतरनाक वह लोग हैं, जो सैम पी जैसे राग के जरिए भारत के खिलाफ कट्टरता फैला रहे हैं. ऐसे लोग पीएम मोदी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में बदनाम करने में तक कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

Advertisement

प्रियांक खड़गे ने भी की थी शिकायत

इससे पहले कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय और चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी.

भड़काऊ सामग्री शेयर करने का आरोप

खड़गे का आरोप था कि बीजेपी के तीनों पदाधिकारी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने के लिए झूठी, दुर्भावनापूर्ण और भड़काऊ सामग्री प्रसारित करते हैं. उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा था कि यह समाज के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, अपने समर्थकों को उकसाने और भड़काने के इरादे से बयानबाजी करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement