कनाडा में मिड-एयर क्रैश में मारे गए भारतीय ट्रेनी पायलट का शव लाया जाएगा भारत, परिजनों ने लगाई गुहार

कनाडा के मैनिटोबा में मंगलवार को मिड-एयर क्रैश में केरल निवासी और ट्रेनी पायलट श्रीहरी सुखेश की मौत हो गई. वह कमर्शियल पायलट लाइसेंस की ट्रेनिंग ले रहे थे. परिवार ने शव को जल्द भारत लाने की मांग की है. दुर्घटना ट्रेनिंग के दौरान हुई, जिसमें एक कनाडाई छात्र पायलट की भी मौत हुई. कनाडा की एजेंसियां और भारतीय वाणिज्य दूतावास जांच और सहायता में जुटे हैं.

Advertisement
भारतीय ट्रेनी पायलट की कनाडा में हुई मौत (Photo: AI-generated) भारतीय ट्रेनी पायलट की कनाडा में हुई मौत (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में मंगलवार को दो छोटे विमान आपस में टकरा गए, जिसमें भारत के केरल निवासी और ट्रेनी पायलट श्रीहरी सुखेश की दर्दनाक मौत हो गई. श्रीहरी उस वक्त ट्रेनिंग फ्लाइट पर थे जब उनकी सिंगल इंजन प्लेन एक अन्य विमान से टकरा गई. दूसरा विमान एक कनाडाई युवक उड़ा रहा था और हादसे में दोनों की मौत हो गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीहरी के परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से उनके शव को जल्द से जल्द भारत लाने की अपील की है. त्रिपुनिथुरा में स्थित उनके निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए एक रिश्तेदार ने बताया कि श्रीहरी पिछले डेढ़ साल से कनाडा में पायलट प्रशिक्षण ले रहे थे. उन्होंने प्राइवेट पायलट लाइसेंस हासिल कर लिया था और अब कमर्शियल लाइसेंस की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए उन्हें केवल 180 घंटे की उड़ान पूरी करनी थी, जिसमें वो लगभग अंतिम चरण में थे.

परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सबसे पहले श्रीहरी के सहपाठियों के रिश्तेदारों से मिली, लेकिन आधिकारिक पुष्टि ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर से शाम 5:30 बजे हुई. उन्होंने यह भी बताया कि हादसा लापरवाही से नहीं बल्कि ट्रेनिंग के दौरान किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ.

Advertisement

कनाडा के विमानों की सुरक्षा जांच एजेंसी ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, भारत सरकार का टोरंटो स्थित वाणिज्य दूतावास मृतक छात्र और उनके परिजनों के साथ लगातार संपर्क में है और हर जरूरी सहायता प्रदान कर रहा है.

हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों छात्र पायलट लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास कर रहे थे. विमान टकराने के बाद दोनों क्रैश होकर गिर पड़े और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. केरल से सांसद सुरेश गोपी और मंत्री जॉर्ज कुरियन भारतीय छात्र के शव को लाने का प्रयास कर रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement