फेसबुक इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बने राजीव अग्रवाल, UBER में भी संभाला था ये अहम पद

फेसबुक इंडिया ने पूर्व आईएएस अधिकारी व ऊबर के पूर्व एग्जीक्यूटिव राजीव अग्रवाल को पब्लिक पॉलिसी का डायरेक्टर नियुक्त किया है. वह अंखी दास की जगह लेंगे. अंखी दास ने पिछले साल फेसबुक की इंडिया पॉलिसी हेड का पद छोड़ दिया था.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर). (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • आईएएस रह चुके हैं राजीव अग्रवाल
  • UBER में भी संभाल चुके हैं अहम पद

फेसबुक इंडिया ने पूर्व आईएएस अधिकारी व ऊबर के पूर्व एग्जीक्यूटिव राजीव अग्रवाल को पब्लिक पॉलिसी का डायरेक्टर नियुक्त किया है. वह अंखी दास की जगह लेंगे. अंखी दास ने पिछले साल फेसबुक की इंडिया पॉलिसी हेड का पद छोड़ दिया था. उनपर भाजपा के प्रति पक्षपात का आरोप लगा था. 

बयान के मुताबिक राजीव अग्रवाल भारत में फेसबुक के लिए महत्वपूर्ण नीतियों पर काम करेंगे, जिनमें यूजर सिक्योरिटी, डेटा प्रोटेक्शन, प्राइवेसी, समावेश और इंटरनेट गवर्नेंस शामिल हैं.

Advertisement

इस भूमिका में वह अजीत मोहन को रिपोर्ट करेंगे. अजीत मोहन फेसबुक इंडिया के वीपी और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. अग्रवाल इंडिया लीडरशिप टीम का भी हिस्सा होंगे. इससे पहले वह ऊबर के साथ काम कर चुके हैं. राजीव अग्रवाल वहां हेड ऑफ पब्लिक पॉलिसी फॉर इंडिया एंड साउथ एशिया थे.

राजीव के पास IAS का अनुभव

राजीव अग्रवाल के पास बतौर आईएएस 26 साल का अनुभव है, वह उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में बतौर डीएम अपनी सेवाएं दे चुके हैं. राजीव अग्रवाल की नियुक्ति के बाद फेसबुक की तरफ से कहा गया कि राजीव ने एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (वाणिज्य मंत्रालय) में संयुक्त सचिव के रूप में बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) पर भारत की पहली राष्ट्रीय नीति का संचालन किया है.

Advertisement

इसके अलावा राजीव अपने कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार मंच से भी जुड़े थे. फेसबुक की तरफ से कहा गया है कि अपनी कुशलता और अनुभव की मदद से वह हमारे ट्रांसपेरेंसी, जवाबदेही और सुरक्षा के अभियान को और मजबूती देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement