केरल के एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी में रविवार सुबह तब हड़कंप मच गया जब एक कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक तीन बम धमाके हुए. यह धमाके उस दौरान हुए जब ईसाई समाज के लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे. इन तीन विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए.
घटना के समय कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा में मौजूद अन्य गवाहों ने कहा कि उन्होंने कई विस्फोटों की आवाज सुनी, जिसके बाद आग लग गई. उन्होंने कहा कि जब वे सेंटर से बाहर भाग रहे थे तो आग की वजह से पूरे कंवेंशन सेंटर में धुआं ही धुआं हो गया था.
कन्वेंशन सेंटर के बीच में हुआ था धमाका
वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा, 'धमाका कन्वेंशन सेंटर के बीच में हुआ था. मैंने विस्फोट की आवाजें तीन बार सुनीं. मैं पीछे की तरफ था, वहां बहुत धुआं था. शख्स ने कहा कि वहां एक महिला की मौत भी हो गई है.
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वह हॉल के सामने की ओर बैठा था जब उसने कई विस्फोटों की आवाज सुनी. उसने कहा, 'हॉल में 6 एंट्री और एंग्जिट पॉइंट हैं. मैं सामने बैठा था. अचानक एक विस्फोट हुआ. हम सभी सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन हर जगह बहुत धुआं था. जो आग लगी वह फैल नहीं पाई पूरा हॉल और उस स्थान तक ही सीमित था जहां विस्फोट हुआ था.'
विस्फोट वाली जगह के पास ही बैठी थी महिला
एक गवाह ने बताया कि जिस महिला की मौत हुई, वह उस जगह के पास बैठी थी जहां विस्फोट हुआ था. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अजी ने कहा कि प्रार्थना सभा में मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. अजी ने कहा, यह एक दुर्घटना थी. हम सभी बाहर भागे. हम बस इतना ही जानते हैं. हम सभी को सुरक्षित निकाल लिया. हम अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं ताकि हमें पता चल सके कि स्थिति क्या है.
एक आरोपी ने किया सरेंडर
आपको बता दें कि केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन धमाकों के बाद एक शख्स ने सरेंडर किया है. बताया जा रहा है कि त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने यह दावा करते हुए सरेंडर किया है कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसका ब्लास्ट से कोई कनेक्शन है या नहीं. दूसरी तरफ पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सूबे के सभी 14 जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने इलाकों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. केरल पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस का कहना है कि गलत सूचना फैलाने वालों, सांप्रदायिक और संवेदनशील पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
टिफिन बॉक्स में भरे हुए थे विस्फोटक
शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोटक एक टिफिन बॉक्स में भरे हुए थे और पहला विस्फोट सुबह 9:40 बजे हुआ था. केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहेब ने कहा कि हमले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया. हम इसकी जांच कर रहे हैं.
शिल्पा नायर