'सब कुछ तो चीन से आ रहा है', 'हल्ला बोल' में बोले कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज में हतप्रभ हूं. आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जो कह रहे हैं ये देशद्रोह की बात है. तो क्या पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन कॉमर्स भी देशद्रोह की बात कर रही है, जो कह रही है मोदी सरकार को, इसमें मोदी सरकार के सांसद हैं. जो कह रहा है कि चीन से गैर जरूरी इतना बढ़ गया, जिसने एमएसएमई सेक्टर को खत्म कर दिया.

Advertisement
हल्ला बोल शो में बोले कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे. हल्ला बोल शो में बोले कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में सोमवार को कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे से राहुल गांधी के बयान पर सवाल पूछा गया. राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि भारत में फोन, फर्नीचर, कपड़े के पीछे देखें तो सभी के पीछे मेड इन चाइना लिखा होता है.

इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा, आज में हतप्रभ हूं. आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जो कह रहे हैं. ये देशद्रोह की बात है. तो क्या पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन कॉमर्स भी देशद्रोह की बात कर रही है जो कह रही है मोदी सरकार को, इसमें मोदी सरकार के सांसद भी हैं. जो कह रहा है कि चीन से गैर जरूरी इतना बढ़ गया, जिसने MSME सेक्टर को खत्म कर दिया. 110 बिलियन डॉलर का सामान हम इम्पोर्ट नहीं करने लगे चाइना से, बताइए प्रधानमंत्री जी. कितना इम्पोर्ट करते थे हम 2013-14 में चाइना से. 38 बिलियन डॉलर का. आपने इसे तीन-चार गुना बढ़ा दिया.

Advertisement

'क्या गलत कहा राहुल गांधी ने?'

पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन कॉमर्स कह रही है, खिलौनों का, पटाखों का, होम अप्लायंस का, साइकिल का. वो साइकिल के लिए कह रहे हैं कि एक साल तो ऐसा है जब 58 प्रतिशत इम्पोर्ट बढ़ा दिया साइकिल का. तो ये आरोप आप हम पर लगा रहे हैं तो ये आरोप पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी पर भी लगाया जाना चाहिए. क्या गलत कहा राहुल गांधी ने. 

राहुल गांधी ने कहा कि जो भी रोजगार की ओर बढ़ा है, उसके यहां मैन्युफैक्चरिंग के अवसर बने हैं. हम लोग कंजम्पशन की ओर काम कर रहे हैं, मैन्युफैक्चरिंग पर नहीं. इससे अगर राहुल गांधी भाजपा को सच का आईना दिखाएं, कही भी दिखाएं अब तो कम्युनिकेशन के माध्यम से पूरा विश्व एक है. इनको तकलीफ होती हैं, राहुल गांधी ने जो सच बताया है. उस सच को छुपाया नहीं जा सकता. चीन भारत की सीमा के अंदर घुसकर बैठा है और आप क्लीन चीट देते हैं. चीन ने आपकी सरहदें ही नहीं व्यापार की भी सारी हदें पार कर दी. अकले राहुल गांधी ही नहीं कह रहे, पूरा विश्व इस बात को देख रहा है.

Advertisement

'राहुल गांधी ने दिखाई सच्चाई'

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर ये सच्चाई का आईना राहुल गांधी ने दिखाया है तो ये इनको झूठ लगता है. ये तो ट्वीट कर कहते थे कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना और भारतीय जनता पार्टी एक जैसी है और ये यात्रा पर भी गए. यही शिवराज चौहान का 2016  का ट्वीट उठा कर देख लीजिए. मैं आपको ट्वीट की कॉपी भेज दूंगा. इन्होंने ही तो कहा था. इनका प्रतिनिधिमंडल भी चीन गया था, वहां से शिक्षा लेने के लिए. ये सच का आईना राहुल गांधी ने दिखाया है.

उनसे एक बार फिर सवाल पूछा गया कि फोन, फर्नीचर, कपड़े पर मेड इन चाइना लिखा हुआ है, ऐसा है क्या, तो अभय दुबे ने कहा कि बिल्कुल है. आपने कहा कि हमने पीएलआई की स्कीम शुरू की. क्या है उसकी सच्चाई. क्या फोन की बैटरी चीन से नहीं आ रही है. क्या सैमी कंडक्टर डिवाइस चीन से नहीं आ रही है. क्या माइक्रो प्रोसेस चीन से नहीं आ रहा है. क्या स्क्रीनी चीन से नहीं आ रही है. सारा कुछ तो चीन से आ रहा है. उसको लेकर यहां असेंबल कर देते हैं और हम करते हैं कि हमने पीएलआई कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement