VIDEO: बस से उतर रही लड़की का बिगड़ा बैलेंस, कंडक्टर ने बाल पकड़कर मौत के मुंह से निकाला

तमिलनाडु के इरोड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक निजी बस यात्रियों को लेकर बस डिपो से मेट्टूर जा रही थी. बस में सफर कर रही एक लड़की चितहार जाने के लिए बैठी थी. वो खड़ी हुई और दो कदम चली ही थी कि बस के दरवाजे के पास उसका संतुलन बिगड़ गया. 

Advertisement
बस कंडक्टर ने बचाई लड़की की जान. बस कंडक्टर ने बचाई लड़की की जान.

aajtak.in

  • इरोड ,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

तमिलनाडु के इरोड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बस में यात्रा कर रही एक लड़की उतरने के लिए दरवाजे के पास आती है. इसी बीच अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है. वो सड़क पर गिरने ही वाली थी कि कंडक्टर ने फुर्ती दिखाते हुए उसके बाल पकड़े और अंदर खीच लिया. ये घटना महज कुछ सेकंड में हुई. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, एक निजी बस यात्रियों को लेकर बस डिपो से मेट्टूर जा रही थी. बस में सफर कर रही एक लड़की चितहार जाने के लिए बैठी थी. वो खड़ी हुई और दो कदम चली ही थी कि बस के दरवाजे के पास उसका संतुलन बिगड़ गया. 

देखिए वीडियो...

हालांकि, बस के फुटबोर्ड पर खड़े कंडक्टर ने तुरंत उसके बाल पकड़कर उसे बस के अंदर खींचा. इस तरह उसकी जान बच गई. इसके बाद लड़की नीचे उतरी. बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हुई. इसमें ये भी देखा जा सकता है कि लड़की के साथ हुई घटना के बाद बस सवार कितने भयभीत थे.

वहीं, लोगों ने लड़की की जान बचाने के लिए बस कंडक्टर को कई बार धन्यवाद दिया. लोगों ने कहा कि गनीमत रही कि कंडक्टर फुटबोर्ड पर ही खड़ा था. इससे पहले लड़की सड़क पर गिरती उसने फुर्ती दिखाते हुए उसे खींच लिया और जान बचा ली.  

Advertisement

बीते साल ओड़िशा में एक बस ड्राइवर को चलती बस में दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ गया था. सीने में दर्द की शिकायत होते ही उसने तुरंत बस को एक दीवार से टकरा दिया. इससे बस में सवार 48 यात्रियों की जान बच गई थी. बस भुवनेश्वर जा रही थी और इसमें 48 यात्री सवार थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement