ENBA Awards में इंडिया टुडे ग्रुप का दबदबा देखने को मिला है जहां पर आजतक और इंडिया टुडे ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. बेस्ट एंकर से लेकर बेस्ट शो तक, बेस्ट कवरेज से लेकर बेस्ट सीरीज तक, हर तरफ इंडिया टुडे ग्रुप ने जीत का परचम लहराया है.
बेस्ट न्यूज डायरेक्टर (हिंदी) का अवॉर्ड सुप्रिय प्रसाद को दिया गया है. इसी तरह न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल को 'न्यूज एडिटर ऑफ द ईयर इंग्लिश' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. एंकर अंजना ओम कश्यप को शो हल्ला बोल के लिए बेस्ट टॉक शो का अवॉर्ड मिला है.
स्वर्गीय रोहित सरदाना के सम्मान में भी इस साल ENBA अवॉर्ड दिया गया है. पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया. वहीं बेस्ट करेंट अफेयर्स प्रोग्राम (हिंदी) में भी आजतक ने बाजी मार ली है. एंकर श्वेता सिंह को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बेस्ट एंकर सिल्वर सईद अंसारी को मिला. बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम (हिंदी) के लिए नेहा बाथम को अवॉर्ड मिला है.
डिजिटल की दुनिया में भी लगातार ग्रोथ कर रहे इंडिया टुडे ग्रुप को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. दोनों aajtak.in और Indiatoday.in को बेस्ट डिजिटल मीडिया का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा किसान आंदोलन के दौरान जबरदस्त रिपोर्टिंग के लिए रिपोर्टर प्रीति चौधरी, ऐश्वर्या पालीवाल और अनीषा माथुर को सिल्वर अवॉर्ड से नवाजा गया है. बेस्ट माइक्रोसाइट में आजतक के यूट्यूब चैनल यूपी तक को गोल्ड अवॉर्ड मिल गया है.
ENBA पर मिले इंडिया टुडे ग्रुप को अवॉर्ड
- न्यूज चैनल ऑफ द ईयर (गोल्ड)- आजतक
- न्यूज चैनल ऑफ द ईयर (सिल्वर)- इंडिया टुडे
- बेस्ट एंकर हिंदी (गोल्ड)- श्वेता सिंह
- बेस्ट एंकर हिंदी (सिल्वर)- सईद अंसारी
- बेस्ट एंकर इंग्लिश (गोल्ड)- गौरव सावंत
- बेस्ट न्यूज वीडियो (गोल्ड)- गौरव सावंत
- बेस्ट न्यूज वीडियो हिंदी (सिल्वर)
- बेस्ट यूज ऑफ टेक्नोलॉजी इंग्लिश (गोल्ड)
- बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम इंग्लिश (गोल्ड)
- बेस्ट न्यूज कवरेज हिंदी (ब्रोंन्स)- यूपी तक
- बेस्ट न्यूज कवरेज हिंदी (गोल्ड)- लल्लनटॉप
- बेस्ट इन डैब्थ सीरीज हिंदी (गोल्ड)- लल्लनटॉप
- बेस्ट डिजिटल करंट अफेयर्स शो (सिल्वर)- लल्लनटॉप
- बेस्ट इन डैब्थ सीरीज हिंदी (सिल्वर)- शम्स ताहिर खान
- बेस्ट इन डैब्थ सीरीज इंग्लिश (सिल्वर)- इंडिया टुडे
- बेस्ट कवरेज ऑफ एंटरटेनमेंट हिंदी (सिल्वर)- आजतक
- बेस्ट कवरेज ऑफ गैजेट (सिल्वर और गोल्ड)- आजतक
- बेस्ट टेक्नोलॉजी कवरेज हिंदी (सिल्वर)- आजतक
- बेस्ट प्राइम टाइम शो हिंदी (गोल्ड)- श्वेता सिंह
- बेस्ट लेट प्राइम टाइम शो हिंदी (सिल्वर)- वारदात
- बेस्ट लेट प्राइम टाइम शो इंग्लिश (गोल्ड)- इंडिया फर्स्ट
aajtak.in