तमिलनाडु: चेंगलपट्टू में मालगाड़ी के 8 डिब्बे बेपटरी, ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

दुर्घटना की सूचना मिलने पर चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम से रेलवे की मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया. सदर्न रेलवे ने एक बयान में कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए तेजी से ट्रैक की मरम्मत कर रहे हैं ताकि रूट को जल्द से जल्द खोला जा सके.

Advertisement
पटरी से उतरे डिब्बों में भरा सामान गिरने से रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है. (इंडिया टुडे फोटो) पटरी से उतरे डिब्बों में भरा सामान गिरने से रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है. (इंडिया टुडे फोटो)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

विल्लुपुरम से लौह अयस्क, लोहे की चादरें और छड़ें लेकर टॉन्डेयरपेट जा रही मालगाड़ी सोमवार सुबह चेंगलपट्टू के पास पटरी से उतर गई. 38 डिब्बों वाली यह मालगाड़ी परनूर से चली थी. इसके करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी में लदा लोहे का सामान गिरने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलने पर चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम से रेलवे की मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया.

Advertisement

सदर्न रेलवे ने एक बयान में कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए तेजी से ट्रैक की मरम्मत कर रहे हैं ताकि रूट को जल्द से जल्द खोला जा सके. रेलवे ने कहा कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जाएगी. रेलवे ट्रैक की मरम्मत में 50 से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए हैं. चेन्नई से दक्षिण की ओर जानें वाली ट्रेनें प्रभावित हैं. उपनगरीय रेल सेवा  भी बाधित है. बताया जा रहा है कि आज शाम तक ट्रैक की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी.

जॉकी टूल्स की मदद से ट्रैक को सीधा किया रहा है और ट्रेन के पहियों को पटरी पर डालने का काम शुरू है. कल रात 10 बजे जब यह ट्रेन चेंगलपट्टू रेलवे स्टेशन (पुराने तालुक कार्यालय रेलवे गेट के पास) के पास पहुंची तो मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई. एक के बाद एक ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी दो हिस्सों में टूट गयी. यह सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वैकल्पिक मार्गों पर ट्रेनें चलाने के लिए कदम उठाए गए हैं, ताकि लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं प्रभावित न हों.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement