Eid Wishes 2023: ईद मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस त्योहार को लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. रमाजन में अल्लाह की इबादत में रोजे रखने के बाद अंत में चांद निकलने पर ईद मनाई जाती है. लोग गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं और तरह-तरह के पकवान भी तैयार किए जाते हैं. इस दिन हर तरफ अलग उत्साह देखने को मिलता है. इस खास अवसर पर आप अपने करीबियों, दोस्तों और परिजनों को WhatsaApp, Messages और अन्य सोशल मीडिया माध्यम से ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.
> गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
हमने आपको ये पैगाम भेजा है.
Eid Mubarak 2023!
> चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो वो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करेंगे कि वो मिल जाए आपको!
Eid Mubarak 2023!
> हर खुशी आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
ईद मुबारक 2023!
> समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक!
> सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक!
aajtak.in