भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक तरफ जहां ट्रेनों को सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से चलाने के लिए निरंतर काम कर रहा है वहीं, दूसरी तरफ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्री सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज भी बढ़ा रहा है. इसी क्रम में दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के 2 स्टेशनों पुसौली और गया में दो ट्रेनों के ठहराव का फैसला किया गया है.
दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के पुसौली रेलवे स्टेशन पर पटना भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव दिया जा रहा है. वहीं, गया जंक्शन पर सियालदह से बीकानेर के बीच चलने वाली दुरंतो एसी एक्सप्रेस के ठहराव का फैसला किया गया है. इन दोनों ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
पुसौली स्टेशन पर रुकेगी पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा के लिए 15 फरवरी से गाड़ी संख्या 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को पुसौली स्टेशन पर प्रायोगिका तौर पर 06 माह के लिए ठहराव दिया जा रहा है.
गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 15 फरवरी से 22.57 बजे पुसौली पहुंचेगी. यहां से 22.59 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 04.10 बजे पुसौली स्टेशन पहुंचकर 04.12 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
गया जं.पर 12259/12260 सियालदह-बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस
बंगाल और राजस्थान से गया आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने सियालदह और बीकानेर के मध्य सप्ताह में चार दिन चलने वाली गाड़ी सं. 12259/12260 सियालदह-बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस का डीडीयू मंडल के गया स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है.
9 फरवरी से 6 अप्रैल तक सियालदह से खुलने वाली गाड़ी सं. 12259 सियालदह-बीकानेर एसी दूरंतो एक्सप्रेस 23.10 बजे गया जं.पहुंचेगी और 23.12 बजे वहां से आगे के लिए रवाना होगी.
इसी तरह 9 फरवरी से 06 अप्रैल तक बीकानेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12260 बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस 06.47 बजे गया जं. पहुंचेगी और वहां से 06.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
उदय गुप्ता