बंगाल-असम समेत 4 राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय समेत देश के 4 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भी सोमवार शाम को धरती हिली.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय समेत देश के 4 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भी सोमवार शाम को धरती हिली. मेघालय में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर  5.2 दर्ज की गई.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मेघालय में शाम 6.15 बजे भूकंप के झटके लगे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई.

Advertisement

वहीं नॉर्थ बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप आया है. सोमवार को गांधी जयंती की छुट्टी होने पर शाम के वक्त लोग घर पर ही थे. भूकंप की वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम करीब 6:16 बजे पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिलेभर में पहले हल्का फिर जोर का झटका महसूस किया गया. कूचबिहार के दिनहाटा, माथाभांगा, तूफानगंज, शीतलखुची में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से उत्तर बंगाल के कई जिले हिल गए. मालदा में भी थोड़ी देर तक धरती हिली. 

Advertisement

उधर, दार्जिलिंग की पहाड़ियों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राज्य में सबसे ज्यादा नॉर्थ बंगाल का हिस्सा भूकंप के झटकों की चपेट में आय़ा है. 

इससे पहले रविवार को हरियाणा के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे हरियाणा में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में स्थित था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement