मणिपुर में आया भूकंप...पूर्वोत्तर में भी महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 थी तीव्रता

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब एक बजकर 55 मिनट पर मीडियम रेंज का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप की गहराई सतह से 40 किलोमीटर थी, जिसकी वजह से इसका असर पूरे पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों, म्यांमार और बांग्लादेश में महसूस किया गया.

Advertisement
मणिपुर में आया भूकंप. (सांकेतिक फोटो) मणिपुर में आया भूकंप. (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • इंफाल,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब एक बजकर 55 मिनट पर मीडियम रेंज का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप की गहराई सतह से 40 किलोमीटर थी, जिसकी वजह से इसका असर पूरे पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों, म्यांमार और बांग्लादेश में महसूस किया गया.

Advertisement

NCS के अनुसार, मणिपुर के चुराचांदपुर में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को मीडियम रेंज का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.2 थी. ये भूकंप भारतीय समय के अनुसार रात एक बजकर 55 मिनट का आसपास आया था जो अक्षांश: 24.46 N, देशांतर: 93.70 E थी. भूकंप की गहराई सतह से 40 किमी थी.

साथ ही  एक अन्य एक्स पोस्ट में NCS ने बताया कि चुराचांदपुर के बाद नोनी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 2.5 थी. ये भूकंप भारतीय समय के अनुसार रात दो बजकर 26 मिनट का आसपास आया था जो अक्षांश: 24.53 N, देशांतर: 93.50 E, भूकंप की गहराई सहत से 25 किमी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement