'दिवाली पर गिफ्ट देना बंद करें', केंद्र के सभी मंत्रालयों और विभागों को वित्त मंत्रालय का निर्देश

वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी विभागों, हर मंत्रालय को दिवाली और अन्य त्योहार पर गिफ्ट देने को फिजुलखर्ची बताते हुए यह परंपरा तत्काल प्रभाव से बंद करने के लिए कहा है.

Advertisement
वित्त मंत्रालय ने गिफ्ट को बताया अनावश्यक खर्च (Photo: ITG) वित्त मंत्रालय ने गिफ्ट को बताया अनावश्यक खर्च (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों से अब दीपावली गिफ्ट या इससे संबंधित आइटम पर कोई खर्च नहीं करने के लिए कहा है. वित्त मंत्रालय ने कैबिनेट सचिव के साथ ही सभी मंत्रालयों और विभागों के वित्तीय सलाहकार और वित्तीय सेवाओं के सेक्रेटरी, पब्लिक एंटरप्राइजेज के सेक्रेटरी को इससे संबंधित पत्र भेजा है.

इस पत्र में दीपावली और अन्य त्योहार पर गिफ्ट को गैरजरूरी खर्च बताते हुए इस परंपरा को बंद करने के लिए कहा गया है. जॉइंट सेक्रेटरी पीके सिंह की ओर से भेजे गए पत्र में यह भी उल्लेख है कि ये सेक्रेटरी (एक्सपेंडिचर) के अप्रूवल से जारी किया गया है. इसमें आदेश के तत्काल प्रभाव से लागू होने की बात कही गई है.

Advertisement

यह आदेश भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार की ओर से जारी उस आदेश के बाद आया है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की ओर से किसी भी त्योहार पर गिफ्ट का लेन-देन बंद करने के लिए कहा गया था. गौरतलब है कि भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार डॉक्टर सुमंत्र पाल ने ऐसा ही आदेश सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लिए भी जारी किया था.

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: अयोध्या में दिवाली होगी खास, गोमय दीपकों से जगमगाएगी रामनगरी

डॉक्टर पाल ने 17 सितंबर को जारी आदेश में लोक उद्यम विभाग से दीपावली और अन्य त्योहार पर सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की ओर से गिफ्ट देने की परंपरा पर रोक लगाने के लिए कहा था. भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार ने अपने आदेश में कहा था कि गिफ्ट देने की परंपरा से सरकार का खर्च बढ़ता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: OnePlus ने किया दिवाली सेल का ऐलान, फोन पर मिलेगा 12 हजार से ज्यादा डिस्काउंट

पब्लिक रिसोर्स का उपयोग न्यायपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए यह कदम उठाना जरूरी है. उन्होंने किसी भी त्योहार पर गिफ्ट के लेन-देन को रोकने के लिए कहा था. आर्थिक सलाहकार ने इस निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement