राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. प्रगति मैदान टनल में भी पानी जमा हो गया है. इसकी वजह से यहां यातायात बाधित हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि टनल से पानी निकालने का काम अभी भी जारी है और शनिवार देर रात तक इसे खोले जाने की संभावना है.
भारी बारिश के बाद राजधानी के कई हिस्से में पानी जमा हुआ है. कई घंटों की मशक्कत के बाद मिंटो ब्रिज अंडरपास और शहर के कई अन्य हिस्सों से पानी निकाला गया है. पीडब्ल्यूडी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को जलभराव वाले इलाकों से 200 से ज्यादा कॉल आए थे. इसके बाद विभिन्न हिस्से में टीम भेजी गई थी, जिन्होंने पानी निकालने का काम किया है. कई इलाके में खबर लिखे जाने तक पानी निकालने का काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में रेकॉर्ड यात्रा, बारिश बनी मुसीबत तो 69 लाख लोगों ने किया सफर
88 साल में जून में रेकॉर्ड बारिश
दरअसल, शुक्रवार को मानसून की बारिश से दिल्ली में तबाही मच गई. मौसम विभाग की मानें तो 88 साल में पहली बार था, जब राजधानी में जून महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इससे सड़कों पर पानी जमा हो गया और यात्री सड़कों पर फंस गए.
मिंटो ब्रिज अंडरपास को क्लियर करने में लगे 12 घंटे
पीडब्ल्यूडी के मुताबिक, 12 घंटे की मशक्कत के बाद मिंटो ब्रिज अंडरपास से पानी निकाला गया और बाद में इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया. मूलचंद अंडरपास, जखीरा, धौला कुआं और अधचीनी जैसे इलाकों से पानी निकालने में 4-5 घंटे लग गए, जबकि सीलमपुर, कृष्णा नगर और बादली में जलभराव की शिकायतें 2-3 घंटे बाद दूर हो पाईं.
यह भी पढ़ें: दिल्लीवालों के लिए बारिश बनी मुसीबत, जायजा लेने ग्राउंड पर उतरे LG वीके सक्सेना
दिल्ली में कहां कितनी बारिश हुई?
पीडब्ल्यूडी को पेड़ गिरने की दो-तीन शिकायतें भी मिली थीं. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, पिछले 20 से 30 घंटों में सफदरजंग में 228.1 एमएम, लोधी रोड, मौसम भवन में 192.8 एमएम, रिज में 150.4 एमएम, पालम में 106.6 एमएम और आयानगर में 66.3 एमएम बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 228.1 मिमी बारिश जून की औसत बारिश 74.1 एमएम से तीन गुना अधिक है और 1936 के बाद से इस महीने की सबसे अधिक बारिश है.
aajtak.in