दिल्ली (Delhi) के सराय काले खां बस स्टैंड के पास साउथ ईस्ट एसटीएफ और सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक कुख्यात बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ. मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में एक वॉन्टेड सजायाफ्ता लुटेरा ललित नेपाली घायल हो गया. आरोपी पर करीब दो दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल होने के आरोप हैं. वहीं, कई मामलों में अदालतों ने उसे भगोड़ा भी घोषित किया है.
घायल बदमाश को साकेत थाने में दर्ज करवाए गए एक मुकदमे के सिलसिले में सजा भी हुई है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
इससे पहले भी हुआ लुटेरों का एनकाउंटर
29 जून को दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों पर एक पार्क में दो अमेरिकी नागरिकों से लूटपाट और चाकू से हमला करने का आरोप है. रविवार तड़के हुए एनकाउंटर में दोनों आरोपियों के दाहिने पैर में गोली लगी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि यह घटना 25-26 जून की रात दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में हुई. अमेरिकी नागरिक और उसकी महिला मित्र पार्क में टहल रहे थे. उसी दौरान एक आरोपी ने अमेरिकी युवक पर चाकू से हमला कर दिया और उसका मोबाइल व अन्य सामान लूटकर फरार हो गया. इस हमले में पीड़ित युवक घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली एनकाउंटर: गृह मंत्री से मिले परिजन, राजनाथ ने दिया SIT जांच का आश्वासन
पुलिस को सूचना मिलने पर घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सर्जरी के बाद उसका इलाज शुरू किया गया. महिला मित्र के बयान के आधार पर अमर कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. पुलिस ने आस्था कुंज पार्क, गढ़ी, कालकाजी और नेहरू प्लेस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.
हिमांशु मिश्रा