मुंगेर योग विद्यालय के संन्यासियों से योग सीख रहे दिल्ली के लोग

बिहार योग विद्यालय के प्रशिक्षकों ने बताया कि आधुनिक युग के योग प्रणेता स्वामी सत्यानंद सरस्वती, स्वामी शिवानंद सरस्वती और स्वामी निरजानंद सरस्वती की प्रेरणा से दिल्ली में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है. यह शिविर तीन दिन तक सुबह और शाम के समय आयोजित होगा.

Advertisement
बिहार योग विद्यालय दिल्ली में 'योग साधना सत्र 2024, आध्यात्म में प्रेवश' कार्यक्रम का कर रहा आयोजन. (Photo: Aajtak) बिहार योग विद्यालय दिल्ली में 'योग साधना सत्र 2024, आध्यात्म में प्रेवश' कार्यक्रम का कर रहा आयोजन. (Photo: Aajtak)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

बिहार योग विद्यालय, विश्व योग पीठ और बिहार योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में 'योग साधना सत्र 2024, आध्यात्म में प्रेवश' कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. यह योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आध्यात्म साधना केंद्र छतरपुर मंदिर रोड दिल्ली पर आयोजित हो रहा है. योग सत्र सुबह और शाम 6:30 से 8:30 बजे तक दो शिफ्ट में होता है. संस्था के अधिकृत संन्यासी ही योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं. 

Advertisement

बिहार योग विद्यालय के वरिष्ठ संन्यासी स्वामी शिवराजानंद सरस्वती योग साधना सत्र कार्यक्रम के संयोजक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग के क्षेत्र में योगदान के लिए बिहार योग विद्यालय की कई बार खुले मंच से तारीफ कर चुके हैं. मुंगेर स्थित बिहार योग विद्यालय वैज्ञानिक पद्धति से योग का प्रशिक्षण देने के लिए पूरे विश्व में ख्याति पा चुका है. इस संस्था ने विश्व के कई देशों में अपने योग प्रशिक्षण केंद्र खोले हैं. 

इन योग केंद्रों में लोग स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखते हैं. मुंगेर में भी कई देशों के लोग बिहार योग विद्यालय में योग का प्रशिक्षण लेने आते हैं. यह संस्था योग पर रिसर्च भी करती है. बड़े बड़े वैज्ञानिक, डॉक्टर समेत अन्य मशहूर हस्तियां बि​हार योग विद्यालय में योग का प्रशिक्षण लेती हैं. दिल्ली में आम जनता के लिए आयोजित योग शिविर में प्रवेश निशुल्क है. 

Advertisement

बिहार योग विद्यालय के प्रशिक्षकों ने बताया कि आधुनिक युग के योग प्रणेता स्वामी सत्यानंद सरस्वती, स्वामी शिवानंद सरस्वती और स्वामी निरजानंद सरस्वती की प्रेरणा से दिल्ली में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है. यह शिविर तीन दिन तक सुबह और शाम के समय आयोजित होगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement