नए साल के जश्न में कोरोना का विघ्न, दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू

दिल्ली में नए साल के जश्न को देखते हुए कई तरह की सख्ती लागू कर दी गई हैं. दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Advertisement
दिल्ली में लगाया गया नाइट कर्फ्यू (File) दिल्ली में लगाया गया नाइट कर्फ्यू (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • दिल्ली में लगाया गया नाइट कर्फ्यू
  • नए साल के जश्न को देखते हुए फैसला

कोरोना वायरस के संकट के बीच आज साल 2020 को अलविदा कहने का वक्त आ गया है. नए साल के जश्न में कोरोना ने विघ्न डाला है, यही कारण है कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सख्ती बरती जा रही है. राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नाइट कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान देर रात भीड़ इकट्ठा करने या किसी तरह के जश्न पर पाबंदी रहेगी. 

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, नए साल को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और फिर 1 जनवरी की रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

Advertisement


इस बीच किसी तरह के जश्न पर पाबंदी रहेगी, कोई भीड़ इकट्ठा नहीं की जा सकेगी. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. दिल्ली में भले ही पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले कम हुए हो, लेकिन भीड़ इकट्ठा होने और कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे से नए साल के जश्न में सख्ती बरती जा रही है. 

 

देखें: आजतक LIVE TV


दिल्ली में उठाए जा रहे और क्या कदम?
दिल्ली में नए साल को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है, कोरोना संकट और सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है. पुलिस की नजर बार, पब और रेस्तरां पर है. दिल्ली में ड्राइविंग कर रहे किसी भी व्यक्ति का ब्लड टेस्ट कराया जा सकता है, इस दौरान 15 हजार पुलिस वाले ड्यूटी पर रहेंगे. 

•    दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में किसी वाहन को बिना पास इजाजत नहीं है.
•    दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन से रात 9 बजे के बाद एग्जिट बंद रहेगी.
•    कोरोना गाइडलाइन को तोड़ने पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी.
•    दिल्ली-एनसीआर में नए साल के जश्न में पटाखे जलाने पर रोक जारी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement