दिल्ली में इंफ्लूएंसर को घेरकर पीटा, सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सड़क पर मचा बवाल, VIDEO

दिल्ली के तिलक नगर में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपक शर्मा के साथ प्रदीप ढाका और राजवीर सिसोदिया ने मारपीट की. पुरानी रंजिश और पोस्ट को लेकर हुए विवाद में पिस्टल दिखाकर धमकी भी दी गई. दीपक ने एफआईआर दर्ज कराई है. घटना का वीडियो भी वायरल है.

Advertisement
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के बीच मारपीट (Photo: ITG)) सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के बीच मारपीट (Photo: ITG))

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में बीच सड़क पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. यहां एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपक शर्मा के साथ बुरी तरह मारपीट की गई जिसका वीडियो भी साने आया है. वीडियो में दिखा कि दीपक पर सोमवार शाम कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पीटने वाला हमलावर प्रदीप ढाका है और वह भी एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है. वह चर्चित है और उसके फॉलोवर्स  मिलियन में हैं.

Advertisement

घटना के बाद दीपक शर्मा ने बताया की पुरानी आपसी रंजिश की वजह से इन लोगों ने मारपीट की बहै. दीपक भी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाता है और उसके लाखों में फॉलोवर्स हैं. उसने आरोप लगाया की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर राजवीर सिसोदिया और प्रदीप ढाका ने पिस्टल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी और बुरी तरह से मारा पीटा है.

घटना के बाद पीड़ित ने राजवीर सिसोदिया और प्रदीप ढाका के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि शर्मा और ढाका दोनों ही तिलक नगर के मॉल रोड पर एक इवेंट में शामिल होने आए थे. अधिकारी ने कहा, 'यहीं पर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उनके बीच कथित तौर पर विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट की स्थिति आ गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement