दिल्ली के तिलक नगर इलाके में बीच सड़क पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. यहां एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपक शर्मा के साथ बुरी तरह मारपीट की गई जिसका वीडियो भी साने आया है. वीडियो में दिखा कि दीपक पर सोमवार शाम कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पीटने वाला हमलावर प्रदीप ढाका है और वह भी एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है. वह चर्चित है और उसके फॉलोवर्स मिलियन में हैं.
घटना के बाद दीपक शर्मा ने बताया की पुरानी आपसी रंजिश की वजह से इन लोगों ने मारपीट की बहै. दीपक भी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाता है और उसके लाखों में फॉलोवर्स हैं. उसने आरोप लगाया की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर राजवीर सिसोदिया और प्रदीप ढाका ने पिस्टल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी और बुरी तरह से मारा पीटा है.
घटना के बाद पीड़ित ने राजवीर सिसोदिया और प्रदीप ढाका के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि शर्मा और ढाका दोनों ही तिलक नगर के मॉल रोड पर एक इवेंट में शामिल होने आए थे. अधिकारी ने कहा, 'यहीं पर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उनके बीच कथित तौर पर विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट की स्थिति आ गई.
अरविंद ओझा