कनाडा में पत्नी को छोड़ भारत आकर रहने लगा पति, दिल्ली HC ने विदेश मंत्रालय को दिए सख्त निर्देश

कनाडा में पति द्वारा छोड़ी गई एक महिला की मदद के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने विदेश मंत्रालय को सख्त निर्देश दिए हैं. पति पत्नी का पासपोर्ट लेकर गायब हो गया है और 11 साल की बेटी को अवैध रूप से भारत ले आया है.

Advertisement
आरोपी शख्स अपनी पत्नी का पासपोर्ट अपने साथ लेकर भारत आ गया है. (File Photo-ITG) आरोपी शख्स अपनी पत्नी का पासपोर्ट अपने साथ लेकर भारत आ गया है. (File Photo-ITG)

अनीषा माथुर

  • ,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने विदेश मंत्रालय (MEA) को उस महिला की सहायता करने का निर्देश दिया है, जिसे उसके पति ने कथित तौर पर कनाडा में अकेला छोड़ दिया है. कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक, पति अपनी पत्नी का पासपोर्ट साथ ले गया और उसे वहां बेसहारा छोड़ दिया. महिला ने दावा किया है कि उनकी 11 साल की बेटी को भी पति अवैध रूप से भारत ले आया है और अब बच्चे के साथ कहीं गायब हो गया है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया है कि महिला द्वारा दिए गए एड्रेस पर कोई नहीं मिला है और परिवार का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. 

हाई कोर्ट ने विदेश मंत्रालय से महिला को नया पासपोर्ट और वीजा दिलाने में मदद करने को कहा है. इसके साथ ही, कोर्ट ने सवाल उठाया कि कनाडा में इंडियन हाई कमीशन द्वारा अब तक तत्काल सहायता क्यों नहीं प्रदान की गई.

पति पर पासपोर्ट छीनने और अपहरण का आरोप

पीड़ित महिला की याचिका में उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. याचिका के मुताबिक, कनाडा में रहने के दौरान पति ने जानबूझकर पत्नी का पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया, जिससे वह कहीं जा न सके और इसके बाद पति उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद वह अपनी 11 साल की बेटी को बिना किसी कानूनी अनुमति के भारत ले आया. महिला अब बिना दस्तावेजों के विदेश में फंसी हुई है और अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'फांसी दो...' उन्नाव रेप केस में सेंगर के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर जबरदस्त प्रोटेस्ट

हाई कोर्ट ने विदेश मंत्रालय से मांगा जवाब

मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई कोर्ट ने विदेश मंत्रालय को इस संकट में फंसी महिला के लिए नए यात्रा दस्तावेज जारी करने में मदद करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने अब तक इस मामले में सक्रियता क्यों नहीं दिखाई. पुलिस अब आरोपी पति और बच्ची की तलाश के लिए तकनीकी सबूतों का सहारा ले रही है क्योंकि दिए गए एड्रेस पर घर बंद मिला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement