राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक शिशु देखभाल केंद्र (Baby Care Centre) में भीषण आग लगने 7 बच्चों की मौत हो गई. 5 बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं. अधिकारियों ने बताया कि इमारत से 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. आजतक के पास मौजूद FIR की कॉपी के जरिए पता चला है कि मौके पर 5 ऑक्सीजन सिलेंडर फटे हुए पाए गए. इसके अलावा 27 ऑक्सीजन सिलेंडर बिल्डिंग पर अंदर और बाहर पड़े मिले थे.
यह घटना उसी दिन हुई थी, जब गुजरात के राजकोट शहर में एक भीड़भाड़ वाले गेमिंग जोन में भीषण आग लगने और इमारत ढह जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे.
बिल्डिंग में हो रही थी अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग
जब बेबी केयर सेंटर में आग लगी तो बिल्डिंग में लगातार धमाके की आवाजें आ रहीं थीं. आस-पास के लोग चीख-चिल्ला रहे थे. यह बात सामने निकलकर आ रही है कि बिल्डिंग में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए थे और ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से ही यहां आग लगी. सवाल उठ रहे हैं कि यहां आखिर इतनी बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर क्यों रखे गए थे और क्यों मासूमों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग की घटना पर बड़ा खुलासा
बेबी केयर के मालिक नवीन खींची और उसके साथियों ने अस्पताल की सुरक्षा का उचित प्रबंध ना करके नवजात शिशुओं की जान को खतरे में डालकर अपराध किया है. बता दें कि सिलेंडर ब्लास्ट से आस-पास के मकान के शीशे टूट गए. बिल्डिंग में आग लड़ने से कुछ पदार्थ बिल्डिंग के पास बने ITI कॉलेज में गिरे, जिससे वहां भी आग लग गई. आग की चपेट में स्कूटी और एक वैन भी आ गई.
बेबी केयर का मालिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर नवीन खिची और घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. नवीन को दिल्ली के पश्चिम विहार से गिरफ्तार किया गया. नवीन के दिल्ली में कई बेबी केयर सेंटर चलते हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस ने मामले में IPC 304 और IPC की धारा 308 जोड़ा है. जिस वक्त आग लगी उस वक् डॉक्टर आकाश ड्यूटी डॉक्टर था और आग लगते ही मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: बेबी केयर सेंटर के संचालक डॉक्टर नवीन खींची से पूछताछ, सामने आए ये 'राज़'
मामले में दिए गए जांच के आदेश
बेबी केयर में लगी आग की घटना पर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. इसमें घटना के पीछे की वजह का पता लगाना, घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर जिम्मेदारी तय करना और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके उपाय सुझाने को कहा गया है.
बेबी केयर सेंटर का आपराधिक लापरवाही का इतिहास रहा है
बेबी केयर सेंटर का मालिक डॉ. नवीन खिची का आपराधिक लापरवाही का इतिहास रहा है. 2021 में विवेक विहार फेज वन स्थित नवीन खिची एंड केयर- न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल के खिलाफ IPC की धारा 325, 506, 34 और किशोर न्याय अधिनियम (बच्चों की सुरक्षा और देखभाल) की धारा 75 के तहत FIR दर्ज की गई थी. इस FIR में नवीन खिची के खिलाफ नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने और केस हिस्ट्री में हेराफेरी करने का आरोप था. ये FIR हाथरस के एक दंपति ने दर्ज कराई थी, जिन्होंने अपने नवजात बच्चे को इस अस्पताल में भर्ती कराया था.
अरविंद ओझा